मथुरा: यमुना एक्सप्रेसवे पर रफ्तार का कहर, 2 कारों की भीषण टक्कर; 4 लोगों की मौत व 4 घायल


मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला. मथुरा में सुरीर पुलिस स्टेशन इलाके में शनिवार तड़के 2 कारों की आपस में भयंकर भिड़ंत हो गई. इस हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और चार अन्य लोग बुरी तरह घायल हुए हैं. इसकी जानकारी मथुरा पुलिस ने दी है.

पुलिस के मुताबिक, मथुरा के सूरीर थाना क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस वे के माइलस्टोन 87 पर 2 कारों की आपस में टक्कर हो गई थी. इस हादसे की जानकारी मिलते ही तुरंत स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को मथुरा जिला अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल, मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है. हालांकि, यह हादसा इतना भयंकर था कि कार के परखच्चे उड़ गए.

यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप News18Hindi पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ Hindi.News18.com पर…

Tags: Mathura news, Road accident, Uttar pradesh news



Source link