मथुरा: गेम खेल रहे बच्चे के हाथ में ही फट गया मोबाइल, हालत गंभीर में अस्पताल में भर्ती


शितांशु पति त्रिपाठी

मथुरा. उत्तर प्रदेश के मथुरा में मोबाइल पर गेम खेलते समय बच्चे के हाथ में अचानक मोबाइल फट गया. इस घटना से हड़कंप मच गया. मोबाइल फटने से बच्चा झुलस गया और उसके हाथ और मुंह पर चोट आई है. जख्मी अवस्था में बच्चे को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है.

यह मामला मथुरा के शहर कोतवाली इलाके में स्थित मेवाती मोहल्ले का है. यहां उस समय हड़कंप मच गया जब वहां एक घर से विस्फोट की आवाज आई. आवाज सुनकर जब लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि वहां पर मोबाइल फटा था और उस मोबाइल पर गेम खेल रहा बच्चा गंभीर रूप से झुलसा है. बच्चे को देखते ही परिजन और मोहल्ले के लोग तत्काल उसे लेकर अस्पताल पहुंच गए.

डॉक्टरों ने अस्पताल में भर्ती कर शुरू किया जुनैद का इलाज
घटना की जानकारी देते हुए मेवाती मोहल्ला के रहने वाले मोहम्मद जावेद ने बताया कि उनका 13 वर्षीय बेटा मोहम्मद जुनैद मोबाइल पर गेम खेल रहा था. घर के अंदर गेम खेलते समय अचानक मोबाइल फट गया. मोबाइल फटने के कारण जुनैद बुरी तरह झुलस गया. जुनैद को गंभीर घायल होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल लेकर पहुंचे मोहम्मद जुनैद को डॉक्टरों ने भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया.

डॉक्टर ने कहा हार्ट की तरफ चोट, हालत स्थिर
इमरजेंसी डॉक्टर टिकेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बच्चे की हालत स्थिर है. उसके ट्रीटमेंट करने से पहले अल्ट्रासाउंड कराया जा रहा है. उसके बाद पता लगेगा कि स्थिति क्या है. जुनैद के हार्ट की तरफ ज्यादा चोट है.

एम आई कम्पनी का था मोबाइल
जुनैद के पिता मोहम्मद जावेद ने बताया कि उन्होंने कुछ समय पहले एमआई कम्पनी का मोबाइल लिया था. किसी तरह की कोई शिकायत नहीं थी, लेकिन मोबाइल अचानक कैसे फटा समझ नहीं आ रहा है.

Tags: Mathura news, Mobile blast, UP news



Source link