Moradabad: मुरादाबाद की 80 ग्राम पंचायतों में खुली लाइब्रेरी, जानें किसे होगा फायदा?


रिपोर्ट: पीयूष शर्मा

मुरादाबाद. यूपी के मुरादाबाद जिले की ग्राम पंचायतों में बने पंचायत भवनों में लाइब्रेरी बनाई जा रही हैं. हालांकि लाइब्रेरी बनाए जाने की रफ्तार बेहद सुस्त है. जिले की 643 पंचायत भवनों में अब तक कुछ ही ग्राम पंचायतों में लाइब्रेरी शुरू हो पाई है. सीडीओ सुमित यादव ने सभी प्रधानों को प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द लाइब्रेरी खुलवाने की व्यवस्था कराने को कहा है, ताकि ग्रामीण अंचल के युवाओं को ज्ञान अर्जन में मदद मिल सके.

दरअसल केंद्र सरकार देश के हर गांव के बुजुर्ग, गृहिणी, बीच में पढ़ाई छोड़ने वाले सभी लोगों को किताबों से जोड़ रही है. इसके लिए सरकार देश की सभी ढाई लाख ग्राम पंचायतों में लाइब्रेरी बनाने जा रही है. इसी को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भी शासन के निर्देश पर हर ग्राम पंचायतों के पंचायत भवनों में लाइब्रेरी बनाने के निर्देश दिए गए है.

80 ग्राम पंचायतों में लाइब्रेरी शुरू
मुरादाबाद जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक कुमार प्रियदर्शी ने न्यूज़ 18 लोकल को बताया कि ग्राम पंचायतों में लाइब्रेरी लगाने का कार्य लगातार किया जा रहा है. अब तक करीब 80 ग्राम पंचायतों में लाइब्रेरी की सुविधा शुरू हो चुकी है. बाकी की 563 ग्राम पंचायतों में भी जल्द ही लाइब्रेरी की सुविधा शुरू कर दी जाएगी, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं और बुजुर्गों को किताबों का अध्ययन करने का मौका मिलेगा.

लाइब्रेरी में इन किताबों की मिलेगी सुविधा
आलोक कुमार प्रियदर्शी ने बताया कि हमने ग्रामीण क्षेत्रों में खास तौर पर युवाओं के लिए कंपटीशन की किताबों को लाइब्रेरी में रखवाया है, जिससे युवा अपने गांव में ही कंपटीशन की तैयारी कर सकें और अध्ययन करने के लिए उन्हें कहीं बाहर ना जाना पड़े. इसके साथ ही युवाओं और लोगों की मांग के अनुसार भी किताबें लाइब्रेरी में उपलब्ध कराई जाएगी.

Tags: Moradabad News, UP Government, UP news



Source link