केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए तीनों कर्षि कानूनों के विरोध में लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं लगभग 80 दिनों से अधिक किसान देश के अलग अलग राज्यों में धरना प्रदर्शन कर तीनों कर्षि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे है . संयुक्त किसान मोर्चा के आव्हान पर आज देशभर में आज किसानों ने रेल रोको आंदोलन का आव्हान किया था . जिसको लेकर मुरादाबाद के मूंढापांडे रेलवे ट्रेक पर किसान पहुंचे और रेलवे ट्रेक पर बैठ गए ओर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे . किसानों के रेलवे ट्रेक पर पहुंचने की सूचना पहले से ही प्रशासान को थी जिसके बाद पहले से ही वहां मौजूद पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने किसानों को समझाने की कोशिश की पुलिस प्रशासन रेलवे ट्रेक पर मुस्तैद नज़लर आया साथ ही लगातार किसानों को समझाने का प्रयास करते हुए भी प्रशासनिक अधिकारी ओर किसानों को समझाते हुए नज़र आए . काफी देर बाद किसानों ने अपना ज्ञापन वहां मौजूद प्रेरणा सिंह को दिया . वही किसान नेता चौधरी रणदीप सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा की हमारे कई किसान कार्यकर्ताओं को नज़रबन्द बंद किया हुआ है . राष्ट्ररी आव्हान पर आज रेलवे ट्रेक जाम किया है।
बाईट — रणधीर सिंह ( किसान नेता )