MORADABAD : किसानों के रेल रोको आंदोलन को लेकर अलर्ट दिखाई दी मुरादाबाद पुलिस, किसान नेताओं को समझाने की रही कोशिश…*

पूरे देश में आज किसानों के रेल चक्का जाम करने के ऐलान के बाद मुरादाबाद में भी किसानों द्वारा दो स्थानों पर किसानों ने रेलवे ट्रेक पर कब्ज़ा कर लिया . मुरादाबाद के पुलिस अधीक्षक अमित आनंद सुबह से ही किसान नेताओं से संपर्क कर उनको रेलवे ट्रैक न जाम करने का अनुरोध करते रहे ओर पूरी तरह मुस्तैद दिखाई दिये उन्होंने मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पहुंचकर रेलवे स्टेशन का जायज़ा लिया साथ ही किसानों ने उनकी बात भी मानी . आज सुबह किसान नेताओं ने पूर्व नियोजित कार्यक्रम के मुताबिक दोपहर 12:00 बजे मूंढापांडे थाना क्षेत्र के मुंडापांडे रेलवे स्टेशन और थाना सिविल लाइन क्षेत्र के कानपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर सांकेतिक रूप से रेलवे ट्रैक जाम किया उसके बाद किसान नेता पुलिस अधिकारी की बात मानकर ट्रक से थोड़ा दूर होकर बैठ गए सुबह से ही पुलिस पूरी तरह किसानों के ऐलान के बाद मुस्तैद थी और सभी जगह सुरक्षा व्यवस्था लगाकर चेक की जा रही थी . इज़के साथ ही लगातार किसानों से वार्ता कर उन्हें समझाने का प्रयास किया जा रहा था और मुरादाबाद पुलिस अपने प्रयास में सफल भी हुई।

बाईट — अमित आनंद ( पुलिस अधीक्षक नगर )