मिट्टी के लिए खोदा गया अवैध गड्ढा बना काल, बांदा में 2 बच्चों की दर्दनाक मौत, मंत्री ने कही 4-4 लाख मुआवजे की बात


बांदा. बांदा में खनन माफियाओं द्वारा खोदे गए अवैध गड्ढों में डूब कर दो बच्‍चों की दर्दनाक मौत हो गई है. वहींं, एक बच्‍चे को ग्रमीणों ने बचा लिया है. तीनों बच्‍चे जानवर चराने और नहलाने के लिए घर से निकले थे. घटना की जानकारी के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. घटनाक्रम का संज्ञान लेते हुए यूपी सरकार के राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने मृतकों के परिवारजनों को 4-4 लाख रुपए देने की बात कही है.

आपको बता दें पूरा मामला बांदा जनपद के कोतवाली देहात के स्थित रामगुलाम के पुरवा से सामने आया है. यहां पर आज एक ही गांव के रहने वाले 3 बच्चे जानवर चराने के लिए जंगल की ओर गए थे. जानवर चराने के बाद जानवरों को नहलाने के लिए एक उन्हें गड्ढे में ले गए गड्ढे की गहराई अधिक होने की वजह से बच्चे अचानक गहरे पानी में समाने लगे, जिससे 2 लड़कों की दर्दनाक मौत हो गई है. वहीं, एक लड़के की चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने बच्चे को सकुशल बाहर निकाल लिया है.

घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आपको बता दें बांदा जनपद में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे बन रहा है. उसमें मिट्टी की पुराई के लिए जनपद में कई जगह पर अवैध तरीके से लगभग 40 से 60 फिट के गहरे गड्ढे खोदे गए हैं, जिनमें बारिश का पानी अभी भी भरा हुआ है. यह गड्ढे मौत को दावत दे रहे हैं.

पूरे घटनाक्रम में मुआवजे की बात करते हुए पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री भी अवैध खनन के मामले में मीडिया से बचते नजर आए. मामले की जानकारी देते हुए सीओ सिटी राकेश सिंह ने बताया कि कोतवाली देहात के रामगुलाम के पुरवा में 2 बच्चे जानवर चराने गए थे उसी दौरान वहां एक गड्ढे में जानवरों को 2 लड़के नहलाने लगे. जिसके बाद 2 लड़कों की मौत हो गई है, जिसका नाम धीरू यादव (उम्र 8 वर्ष), मुन्नू यादव (उम्र 14 वर्ष) है इनकी हादसे में मौत हो गई है. शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.

आपके शहर से (बांदा)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

Tags: Banda crime news, UP news, Up news today



Source link