आजमगढ़ में कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
निषाद पार्टी के अध्यक्ष व प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद शुक्रवार को आजमगढ़ पहुंचे। राहुल प्रेक्षागृह उन्होंने समाज के लोगों को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम से इतर मीडिया से बात करते हुए संजय निषाद ने विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि विपक्षी दल भले ही निशाना साध रहे हों लेकिन केंद्र सरकार की योजनाओं से मछुआ समाज को काफी लाभ पहुंचा है। केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरा होने को भी इससे जोड़ते हुए कहा कि एक बार फिर पार्टी भोजन की थाली के सहारे लोकसभा के चुनाव में बीजेपी के साथ जीत हासिल करने का काम करेगी।
मछुआ समाज ने आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान दिया
मंत्री ने कांग्रेस, सपा व बसपा पर निशाना साधा। कहा कि मछुआ समाज के आरक्षण के मुद्दे को लेकर पूर्व की सरकारों ने कई जगह उलझाने का काम किया। लेकिन बीजेपी की सरकार ने मामले में ठोस कदम उठाया है, जिससे मछुआ समाज को काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि मछुआ समाज ने आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
ये भी पढ़ें: चमकाने के बहाने गहने-जेवरात ‘साफ’ करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, तीन शातिर चोर गिरफ्तार