मिलिए आगरा के बाहुबली से, सिर पर आसानी से उठा लेता है भारी-भरकम बाइक; देखें वीडियो


रिपोर्ट: हरिकांत शर्मा
आगरा. 
इस वीडियो में आपको एक शख्स अपने सिर के ऊपर बाइक उठाकर बस पर चढ़ाता दिखाई दे रहा है. आप भी हैरान हो गए होंगे कि आखिरकार कैसे कोई व्यक्ति इतनी भारी-भरकम बाइक को उठाकर बड़ी आसानी से बस पर चढ़ा सकता है. पहली बार देखने में यह किसी जादू की तरह लगता है. यह शख्स अपने सिर पर बाइक ऐसे उठाता है, जैसे मानो बाइक में वजन ही न हो और बड़ी आसानी से सीढ़ियां चढ़कर किसी भी बाइक को बस के ऊपर लाद देता है. इस शख्स का नाम बबलू है. बबलू कहने को तो एक मजदूर है लेकिन आगरा में बबलू बाहुबली के नाम से मशहूर है.

बबलू पिछले 25 साल से आगरा के ईदगाह बस स्टैंड पर बसों पर मोटरसाइकिल लादने का काम कर रहे हैं. वह आगरा के सराय ख्वाजा के रहने वाले हैं. इसी काम की बदौलत उनके परिवार की रोजी-रोटी भी चलती है, लेकिन जिस तरह से बबलू अपने काम को अंजाम देते हैं, देखने वालों की भीड़ लग जाती है. कोई कैसे इतनी भारी-भरकम गाड़ी को इतनी आसानी से बस पर चढ़ा सकता है. यही सवाल लोगों को यहां रुकने को मज़बूर कर देता है. इससे दो कदम आगे बबलू भारी-भरकम बुलेट को भी अपने सिर के ऊपर रखकर बस पर चढ़ाने का दावा कर चुके हैं. बबलू बाहुबली का यह अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

हर कोई बबलू बाहुबली को करता है याद

‘न्यूज 18 लोकल’ से बात करते हुए बबलू बताते हैं कि वह अपने परिवार को पालने के लिए पिछले कई सालों से माल ढुलाई का काम करते आ रहे हैं .पहले वह अलग तरीके का माल बस और ट्रक में ला देते थे. बहुत से लोग अपनी बाइक को बस द्वारा एक स्थान से दूसरे स्थान के लिए भेजते हैं. ऐसे में लोगों को बस पर बाइक चढ़ाने में बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, लेकिन बबलू एक बार में ही बड़ी आसानी से सिर पर बाइक उठाकर बस की ऊपरी छत कर चढ़ा देते हैं. बबलू बताते हैं कि कई सालों से वह इस तरह से बाइक को बसों पर चढ़ा रहे हैं, जिसकी वजह से उन्हें इस काम को करने का अच्छा खासा अनुभव हो गया है. वह बैलेंस बनाकर एक ही झटके में भारी-भरकम बाइक को बस पर चढ़ा देते हैं. आगरा बस स्टेशन पर जब भी किसी को बाइक बस पर चढ़ानी होती है, तो वह बबलू बाहुबली को ही याद करता है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : December 24, 2022, 12:12 IST



Source link