महराजगंज: निचलौल नगर पंचायत अध्यक्ष ने किया खेल, न खेत न किसान, बेचा लाखों का धान, FIR दर्ज


महराजगंज. धान खरीद में एक बार फिर जिले में बिचौलियों ने करोड़ों का खेल कर दिया है. खरीद केंद्र के अधिकारियों की मिलीभगत से इसमें बड़ा घोटाला किया गया. धान खरीद एजेंसी यूपीएग्रो की भी इसमें मिलीभगत की आशंका जताई जा रही है. मामला सामने आने के बाद हल्का लेखपाल की तहरीर पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले में नगर पंचायत अध्यक्ष विश्वनाथ मद्धेशिया और उनके परिवार के लोगों का भी नाम सामने आ रहा है.

लेखपाल अवधेश सिंह द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया है कि नगर पंचायत निचलौल के अध्यक्ष विश्वनाथ उनकी पत्नी और बच्चों के नाम खेती की जमीन नहीं है. इसके बाद भी सरकारी क्रय केंद्र यूपीएग्रो पर धान बेचकर लाखों रुपये का भुगतान किया गया है. इस मामले के संज्ञान में आने के बाद निचलौल थाने में मुकदमा लिखने के बाद सत्यापन करने वाले अधिकारियों पर भी जांच की आंच आ सकती है.

दरअसल, दूसरे किसान की भूमि पर सरकारी क्रय केंद्र पर धान तौल कर भुगतान करने का मामला सामने आया है. ऐसे कुल 8 लोग हैं जिनके नाम पर खेती नहीं है और लाखों रुपये का धान बेचकर सरकारी दर पर भुगतान कराए गए हैं. साथ ही जांच में यह भी पता चला है कि छमता से कम खेत पर भी अधिक धान खरीद का खेल किया गया है. लेखपाल अवधेश सिंह की तहरीर पर निचलौल थाने में धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया गया है, जिसमें निचलौल नगर पंचायत अध्यक्ष सहित दर्जन भर लोगों पर लाखों का भुगतान कराए जाने का आरोप लगाया गया है.

यूपीएग्रो धान खरीद संस्था और सत्यापन अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध
इस मामले में शिकायतकर्ता जनार्दन गुप्ताा ने 8 लोगों के अलावा धान खरीद एजेंसी यूपी एग्रो के अधिकारी केंद्र प्रभारी तथा राइस मिलर्स की भूमिका की जांच कर कार्रवाई करने की मांग लेखपाल से की थी. जिसके बाद लेखपाल ने निचलौल थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष विश्वनाथ मद्धेशिया ने राजनीतिक साजिश के तहत उन्हें व उनके परिवार का नाम को घसीटे जाने का आरोप लगा लगाया है.

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
निचलौल थाने के इंस्पेक्टर रामाज्ञा सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. विवेचना के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.

Tags: Maharajganj News, Paddy crop, UP news



Source link