महंगाई की मार:बढ़ा रोडवेज का किराया, मेरठ से दिल्ली के 22, गाजियाबाद जाने के लिए देने होंगे 12 रुपये – Inflation Hit: Roadways Fare Increased, 22 For Delhi, 12 Rupees Will Have To Be Paid To Go To Ghaziabad


यूपी रोडवेज की बसें
– फोटो : सोशल मीडिया।

विस्तार

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने सोमवार रात 12 बजे से रोडवेज बसों का किराया बढ़ा दिया। अब यात्रियों को 25 पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से अतिरिक्त देने होंगे। इस संबंध में आदेश प्राप्त हो गए हैं। अब मेरठ से लखनऊ के लिए पहले के मुकाबले करीब 123, दिल्ली के लिए 22 और गाजियाबाद के लिए 12 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। 

एक सप्ताह पूर्व लखनऊ परिवहन मुख्यालय में हुई बैठक के दौरान प्रदेश में रोडवेज बसों में किराया बढ़ाने का निर्णय लिया गया था। अब इस संबंध में सभी रीजन में आदेश प्राप्त हो गए हैं।

मेरठ रीजन में भी आदेश प्राप्त हो गए हैं, जिसके बाद सोमवार की रात 12 बजे से सभी जिलों के लिए किराया बढ़ा दिया गया है। पहले जहां रोडवेज साधारण बस सेवा के लिए 1.05 रुपये प्रति किलोमीटर ले रहा था, अब 1.30 रुपये लेगा। इसी प्रकार से जनरथ, वातानुकूलित सेवा सभी में 25 पैसे प्रति किमी बढ़ाए गए हैं।

यह भी पढ़ें: UP: स्वास्थ्य विभाग को ढूंढे नहीं मिल रहे डॉक्टर, 47 MBBS चिकित्सकों की भर्ती के लिए मांगे आवेदन, आए केवल 20



Source link