मेरठ:-सीसीएसयू परिसर में 15 जून से शुरू होगा निशुल्क योग शिविर,योगगुरु स्वामी कर्मवीर सिखाएंगे योगासन


रिपोर्ट विशाल भटनागर मेरठ

मेरठ:-क्रीड़ा भारती व चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय Chaudhary Charan Singh University के संयुक्त तत्वधान में विश्वविद्यालय परिसर University campus में सात दिवसीय योग शिविर yoga camp का शुभारंभ 15 जून से होगा जो कि 21 जून को समाप्त हो जाएगा.शुभारंभ होने के पश्चात प्रतिदिन सुबह 5 बजे से लेकर 7 बजे तक योग शिविर में अंतरराष्ट्रीय योग गुरु स्वामी कर्मवीर महाराज प्रतिदिन लोगों को योग सिखाएंगे.

योग से दूर होंगी विभिन्न बीमारियां
विश्वविद्यालय पत्रकारिता जनसंचार विभाग के प्रोफेसर प्रशांत कुमार ने बताया कि योग शिविर में स्वामी कर्मवीर महाराज द्वारा योग के माध्यम से किस प्रकार संक्रमण के बाद उत्पन्न हुई बीमारियों को दूर किया जा सकता है.वहीं दूसरी ओर सभी लोगों को विशेष रूप से योग कराया जाएगा.जिससे कि किसी को भी परेशानी ना हो.

योग शिविर बिल्कुल नि:शुल्क होगा
जो भी शहरवासी योग शिविर में प्रतिभाग करना चाहते हैं.वे सभी चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर के क्रीड़ास्थल पर पहुंचकर योग शिविर में प्रतिभाग कर सकते हैं.योग में प्रतिभाग करने के लिए किसी भी प्रकार का कोई पंजीकरण शुल्क निर्धारित नहीं किया गया है.सभी लोग नि:शुल्क रूप से योग की क्रियाओं का लाभ ले सकेंगे.अधिक जानकारी के लिए 96397 20800 नंबर पर कार्यक्रम संयोजक राजन कुमार से संपर्क कर सकते हैं.साथ ही अगर स्थान ढूंढने में परेशानी हो तो इसका पता गूगल मैपhttps://maps.app.goo.gl/UZrU1HfyNR92pwkA6 पर भी देख सकते हैं.

बताते चलें कि प्रतिवर्ष विश्वविद्यालय परिसर में क्रीड़ा भारती के संयुक्त तत्वावधान ने सात दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया जाता है.कोरोना काल में भी 2 वर्षों तक ऑनलाइन माध्यम से इस शिविर का आयोजन किया गया था.



Source link