मेरठ में सिरफिरे युवक ने महिला को दी धमकी, बोला- आज तेरी आई मौत है, जानें फिर…


हाइलाइट्स

युवक ने अचानक महिला पर किया हमला
पूरे मामले की जांच में जुटी पुलिस
प्रेमी के साथ रह रही है महिला

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ के गंगानगर थाना क्षेत्र में शनिवार को सनसनीखेज़ वारदात हुई. यहां एक सिरफिरे युवक ने महिला पर हमला कर दिया. बताया गया कि युवक ने महिला को बोला कि आज तेरी मौत आई है, और फिर धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिसके बाद घायल महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां फिलहाल उसका इलाज चल रहा है. परीक्षितगढ़ की रहने वाली महिला की हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है. एकाएक हुई इस घटना से महिला स्तब्ध है कि, आखिर युवक ने उस पर हमला क्यों किया?

निशा नाम की महिला ने बताया कि एक दिन पहले भी युवक उसका पीछा कर रहा था. आज युवक ने अचानक मौका पाकर, महिला पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. महिला ने बताया कि युवक लगातार पीछे से आवाज दे रहा था, तो उसने युवक को ईंट फेंककर मारा था. महिला का कहना है कि उसने युवक को इससे पहले कभी नहीं देखा था. परेशान पीड़ित ने बताया कि वो युवक अजीब तरीके से बोल रहा था. फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर, घटना की छानबीन शुरू कर दी है.

पुलिस ने कहा घटना की जांच चल रही
पूरे घटनाक्रम को लेकर सीओ सदर देहात पूनम सिरोही ने बताया कि महिला का नाम मोहसिना उर्फ निशा है. उन्होंने बताया कि मेरठ के गंगानगर क्षेत्र में सिरफिरे युवक ने महिला पर धारदार हथियार से हमला किया है. पीड़िता होम केयर का काम करती है. महिला का नाम निशा उर्फ मोहसिना है.

उन्होंने बताया कि विवाद किन कारणों से हुआ है, इसकी जानकारी की जा रही है. सीओ ने बताया कि आरोपी युवक का नाम राहुल है. उन्होंने बताया कि महिला फिलहाल खतरे से बाहर हैं. सीओ ने कहा कि सिरफिरा युवक गिरफ्तार कर लिया गया है. थाना गंगानगर पुलिस ने वांछित अभियुक्त को ब्लेड के साथ गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि गंगानगर क्षेत्र में मीनाक्षीपुरम से आरोपी आशीष को गिरफ्तार किया गया.

Tags: Meerut Crime News, Meerut news, Uttarpradesh news, Uttarpradesh police



Source link