Meerut News:पुलिस से नाखुश पीड़ित ने लगाए मकान बिकाऊ के पोस्टर, बेटी से जुड़ा है मामला – Unhappy With The Police, The Victim Put Up Posters Of Houses For Sale


लोगों ने घरों पर लिखा ये मकान बिकाऊ है
– फोटो : amar ujala

विस्तार

मेरठ के लावड़ थानाक्षेत्र में खरदौनी निवासी एक व्यक्ति ने शनिवार को अपने मकान पर मकान बिकाऊ और गांव छोड़ने के पोस्टर लगा दिए। पीड़ित ने आरोप लगाया कि एक माह पूर्व बदमाशों ने उसके मकान पर हमला बोलकर लूटपाट कर उसकी नाबालिग बेटी का अपहरण कर लिया था। मामले में पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई न करने पर उसने अपने मकान पर मकान बिकाऊ के पोस्टर चस्पा किए हैं। पुलिस इस मामले में गंभीर नहीं है।

इंचौली थाना क्षेत्र के गांव खरदौनी निवासी फारुख के मकान पर तीन नकाबपोश बदमाशों ने धावा बोलकर लूटपाट करते हुए मारपीट की थी। बदमाश परिवार को एक कमरे में बंद कर दिया था तथा हथियारों के बल पर उनकी नाबालिग बेटी का अपहरण कर ले गए थे। आरोप है कि किशोरी का अपहरण कर ले जाने के दौरान एक ग्रामीण ने बदमाशों को ललकारा था तो बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी थी।

यह भी पढ़ें: Meerut News Live: जिले में 18 करोड़ से बनेंगी 28 सड़कें, डंपर से कुचलकर बाइक सवार किशोर की मौत, दो घायल

थाना इंचौली में पीड़ित  पिता ने एक बदमाश को नामजद करते हुए घटना की तहरीर दी थी। मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए पीड़ित पिता ने परिवार संग गांव छोड़ने का मन बना लिया है। पीड़ित ने मकान बिकाऊ और पलायन के पोस्टर लगाए हैं।

थाना प्रभारी इंचौली जितेंद्र कुमार दूबे का कहना है कि इस मामले में थाने में कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी। मामला प्रेम प्रसंग का है। लड़की बालिग थी और शादी कर चुकी है। पीड़ित के आरोप गलत हैं।



Source link