Meerut News:पिछले 60 दिन में छह दिन ही पड़ी तेज गर्मी, अब हीटवेव की बारी – Meerut News: In Last Sixty Days, Intense Heat Only For Six Days, Now Heatwave Will Blow


weather news meerut
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

इस बार अप्रैल और मई में भीषण गर्मी से राहत रही। आंकड़े के अनुसार पिछले 60 दिन में छह दिन ही गर्मी पड़ी है। शेष 54 दिन तापमान सामान्य से नीचे रहा। मौसम वैज्ञानिक बताते हैं कि लगातार बन रहे पश्चिमी विक्षोभ के चलते ऐसा हुआ है। 

मई माह में छह पश्चिमी विक्षोभ बने, जिसके चलते गर्मी कम रही। हालांकि जून में भीषण गर्मी के साथ तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है। इसके चलते हीट वेव की स्थिति बनेगी। मई के पहले दिन ही तापमान 22.2 डिग्री दर्ज किया गया था। तीन दिन ही तापमान 40 या 40 से ज्यादा रहा। अप्रैल में भी सिर्फ तीन दिन ही तापमान 40 डिग्री के आसपास पहुंचा। 

यह भी पढ़ें: Meerut News Live: महिला पहलवानों के समर्थन में BKU का प्रदर्शन, यशोद ऋषिकेश भास्कर सहारनपुर के नए कमिश्नर बने



Source link