12:54 PM, 31-Jan-2023
रामराज पुलिस चौकी के लोगों का एसएसपी ऑफिस पर हंगामा
हंगामा करते लोग
– फोटो : अमर उजाला
मेरठ में रामराज पुलिस चौकी के खिलाफ ग्रामीणों ने एसएसपी ऑफिस पर हंगामा कर दिया। आरोप है कि चौकी में तैनात पुलिसकर्मी नशे का कारोबार करने वाले लोगों के साथ सांठगांठ करके बेकसूर लोगों को फर्जी मुकदमे फंसाते हैं और पैसों की उगाही करते हैं। इसको लेकर ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि रामराज पुलिस चौकी में तैनात पुलिसकर्मी सस्पेंड नहीं हुए तो वह सड़कों पर आंदोलन करेंगे। मंगलवार को उन्होंने डीएम को भी इस मामले से अवगत कराया और एसएसपी ऑफिस पर अपना शिकायत पत्र दे दिया है।
12:48 PM, 31-Jan-2023
लखनऊ में एडूलीडर्स यूपी अवार्ड पाएंगे सहारनपुर के दो शिक्षक

शिक्षक अजय सिंह व दीपा रानी
– फोटो : अमर उजाला
इनमें देवबंद के गांव महतौली के प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक अजय सिंह तथा मुजफ्फराबाद के गांव इस्माइलपुर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका दीपा रानी शामिल हैं। अवार्ड के लिए प्रदेश भर के 150 शिक्षकों में शामिल होने पर दोनों शिक्षक खासे उत्साहित हैं। अजय सिंह ने बताया कि सम्मान समारोह उद्यमिता विकास संस्थान, औद्योगिक क्षेत्र सरोजनी नगर लखनऊ में होगा। जिसमें प्रदेश भर से चुने गए सभी 150 शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। दोनों शिक्षकों के चयन पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों तथा शिक्षक नेताओं ने बधाई दी है।
शिक्षकों के परिजनों को पहुंचाई आर्थिक मदद
प्रदेश में दिवंगत शिक्षकों के परिवारों की आर्थिक मदद के लिए टीचर्स सेल्फ केयर टीम का गठन किया गया है। टीम के जिला संयोजक आशु कलियर और संजय सहगल ने बताया कि प्रदेश के तीन दिवंगत शिक्षकों के परिजनों की आर्थिक मदद के लिए टीम द्वारा अभियान चलाया गया। मात्र तीन दिन के अभियान में प्रदेश भर के शिक्षकों से 97 लाख रुपये इकट्ठा हुए, जो दिवंगत शिक्षकों के परिजनों को दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह अपने आप में रिकॉर्ड है। उन्होंने शिक्षकों से एकजुटता का आह्वान किया। संवाद
12:41 PM, 31-Jan-2023

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण व आईजी प्रवीण कुमार
– फोटो : अमर उजाला
सरधना के गांव इकड़ी में देर रात सतीशचंद त्यागी पुत्र परमानंद के घर पर डकैती हुई। बताया गया कि आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने पूरे परिवार को गन प्वाइंट पर लेकर वारदात को अंजाम दिया। गन प्वाइंट पर परिवार को लेकर बदमाशों ने लाखों के जेवरात व नगदी लूट लिए और फरार हो गए। वारदात से गांव में सनसनी फैल गई। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। इसके कुछ ही देर बाद आईजी जोन प्रवीण कुमार भी डकैती की घटना के बाद मौके पर पहुंचे। बता दें कि भाजपा एमलसी धर्मेंद्र भारद्वाज का गांव है इकड़ी। तीन माह पहले भी यहां डकैती का प्रयास किया गया था।
12:03 PM, 31-Jan-2023
रोडवेज बसों के यात्रियों की जेब अब होगी ढीली

यूपी रोडवेज की बसें
– फोटो : सोशल मीडिया।
इस माह के शुरू में परिवहन निगम की तरफ से साधारण बसों का किराया बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया था। रोडवेज विभाग के अधिकारियों का कहना है कि किराया बढ़ाए जाने से रोडवेज को काफी लाभ पहुंचेगा। पिछले कई सालों से डीजल और स्पेयर पार्ट्स के दाम बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन किराए में वृद्धि नहीं हुई थी। किराए में वृद्धि से रोडवेज को प्रति माह करोड़ों रुपये का लाभ पहुंचेगा। वर्तमान में मेरठ रीजन को पांच डिपो से प्रति दिन करीब एक करोड़ की आय होती है। 25 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ने से लाखों रुपये प्रतिदिन आय में बढ़ोतरी होगी। वहीं, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और आगरा नोएडा एक्सप्रेसवे पर बसों को परमिट संबंधी प्रस्ताव फिलहाल टाल दिया गया है।
मेरठ से यह होगा किराया
रूट वर्तमान अनुमानित
किराया वृद्धि
प्रयागराज 748 162
लखनऊ 584 112
टनकपुर 439 77
हल्द्वानी 317 60
आगरा 99 60
बरेली 298 57
मुरादाबाद 163 32
दिल्ली 105 22
बुलंदशहर 98 19
कौशांबी (गाजियाबाद) 70 14
बड़ौत 63 14
मुजफ्फरनगर 76 14
गाजियाबाद 55 12
हापुड़ 35 07
10 वर्षों में 5वीं बार बढ़ेगा किराया
पिछले 10 सालों में 5वीं बार किराया बढ़ेगा। वर्ष 2012 में 4 पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि की गई थी। 2013 में फिर से 4 पैसे बढ़े। 2017 में 9 पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से वृद्धि की गई। 2020 में 10 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ाए गए। अब तीन साल बाद सबसे अधिक 25 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ाए गए हैं।
यह बोले यात्री..
दिल्ली से एलएलबी कर रहा हूं, बस का किराया बढ़ने से अतिरिक्त रुपये देने होंगे, जिससे भार बढ़ेगा। -करण, शास्त्रीनगर
निजी कंपनी में काम करता हूं। रोजाना कहीं न कहीं जाना पड़ता है। किराया बढ़ने से खर्च बढ़ जाएगा। -ब्रिजेश कुमार, अजंता कालोनी
गाजियाबाद, दिल्ली जाना पड़ता है। पहले ही महंगाई काफी बढ़ी हुई है, ऐसे में किराया बढ़ना परेशानी बढ़ाएगा। -अंकित, गढ़ रोड
परिवहन निगम की तरफ से साधारण बसों का किराया बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया था। शासन स्तर से किराया बढ़ाने का आदेश आते ही उसे लागू कर दिया जाएगा। -केके शर्मा, आरएम मेरठ
12:03 PM, 31-Jan-2023

Meerut News
– फोटो : Amar ujala
पुलिस की मांग पर हाजी याकूब की फैक्टरी से फिर लिए मीट के नमूने
हाजी याकूब कुरैशी की मीट फैक्टरी से फिर से जांच के लिए मीट के नमूने लिए गए। बता दें कि 31 मार्च को हापुर मेरठ रोड पर गांव अल्लीपुर स्थित हाजी याकूब की मीट फैक्टरी के अवैध संचालन की सूचना पर खरखौदा पुलिस व सभी संबंधित विभागों द्वारा छापामारी की गई थी। जिसमें मौके पर फैक्टरी का संचालन होता मिला था। जहां पुलिस ने हाजी याकूब कुरैशी उसकी पत्नी संजीदा बेगम बेटा इमरान सहित 17 लोगों के खिलाफ अवैध मीट संचालन सहित कई गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
बाद में पुलिस ने हाजी याकूब उसके दोनों बेटे हुए पत्नी सहित सात लोगों को गैंगस्टर के तहत भी निरोध किया था। पुलिस ने इस मामले में हाजी आपको उसके दोनों बेटे को गैंगस्टर सहित कई मामलों में पहले ही जेल भेज दिया था। छापेमारी के दौरान लिए गए मीट के नमूनों में मीट अशुद्ध मिला था जिस पर हाजिया को पक्ष ने न्यायालय के आदेश पर दोबारा से मीट के नमूने लिए गए थे। बाद में मीट सही पाया गया। अब पुलिस ने न्यायालय में अपने याचिका दायर कर दोबारा से मीट के नमूनों की जांच की मांग की थी। मंगलवार को सीओ किठौर के नेतृत्व में खरखौदा व किठौर थाना पुलिस ने फूड सेफ्टी टीम के साथ मीट के नमूने लिए।
11:32 AM, 31-Jan-2023
Meerut News Live: परीक्षितगढ़ में युवक की गोली मारकर हत्या, सरधना में परिवार को गन प्वाइंट पर लेकर डकैती
पुट्ठी गांव निवासी महावीर ने बताया उनके गांव में शादी समारोह था, जिसमें उनका एक रिश्तेदार प्रमोद भी आया हुआ था। दोनों शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। उन्होंने देखा कि उसके पोते रूपक को होमगार्ड दीपक, मोंटी, अभिषेक, अनुज ने पकड़ रखा है और उसके साथ गाली गलौज व मारपीट कर रहे थे। जैसे ही वह रूपक को बचाने पहुंचे तो दीपक ने गोली मारकर युवक की हत्या कर दी। आरोपियों को पकड़ने के लिए जब वह दौड़े तो दीपक ने उन पर भी फायरिंग की। हालांकि, वह बाल-बाल बच गए। हत्या की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने तहरीर के आधार पर होमगार्ड दीपक समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि, अभी दो आरोपी फरार हैं।