Meerut News Live:बरातियों के साथ जमकर मारपीट, कार में तोड़फोड़, डीएम जसजीत कौर का हुआ तबादला – Meerut News Live: Heat Wave, Temperature Will Reach Forty In March, Groom Angry On Not Getting Bike


12:30 AM, 28-Feb-2023

तीन हजार लीटर लहन के साथ तीन भट्ठी की नष्ट

हस्तिनापुर में होली का त्योहार नजदीक आते ही अवैध शराब माफिया सक्रिय हो गए हैं। जिस पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के लिए थाना पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने सोमवार को लतीफपुर गांव के जंगल में छापा मारते हुए शराब बनाने की तीन भट्ठियों के साथ तीन हजार लीटर लहन नष्ट किया। जबकि आरोपी पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

होली के त्योहार के मद्देनजर अवैध कच्ची शराब पर अंकुश लगाने के लिए थाना प्रभारी बच्चू सिंह के नेतृत्व में खादर क्षेत्र के कई गांवों में अवैध शराब माफिया की धरपकड़ के लिए छापा मारा। जिससे अवैध शराब माफिया में हड़कंप मचा रहा। पुलिस की टीम ने क्षेत्र के गांव लतीफपुर के जंगल में छापा मारते हुए मौके से भारी मात्रा में अवैध शराब बनाने का लहन बरामद किया। शराब माफिया ने लहन को गड्ढे खोदकर पॉलिथीन में रखा हुआ था। पुलिस ने बरामद करीब तीन हजार लीटर लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया। इसके साथ ही मौके पर शराब बनाने के उपकरण और तीन भट्ठियों को नष्ट किया गया। वहीं, पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान मौके पर शराब बना रहे चार आरोपी फरार हो गए।

थाना प्रभारी बच्चू सिंह ने बताया कि रवि पुत्र गुल्लू, पीतम पुत्र गुरुबक्श सिंह, हरमीत पुत्र काला सिंह, गुरमुख उर्फ बैटरा पुत्र भजन सिंह निवासी लतीफपुर के खिलाफ अवैध शराब से संबंधित मुकदमा दर्ज किया है। 

उन्होंने बताया कि अवैध शराब माफिया के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जाएगा और अवैध शराब पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाया जाएगा, जिसके लिए क्षेत्र में मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया है।

09:34 PM, 27-Feb-2023

डीएम जसजीत कौर का सुल्तानपुर हुआ तबादला

शासन ने जिलाधिकारी जसजीत कौर का स्थानांतरण कर दिया है। उन्हें सुल्तानपुर का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। जिले में उनका अब तक का सबसे लंबा कार्यकाल रहा है। उन्होंने तीन साल चार दिन तक जिले की कमान संभाली है। शासन ने उनके स्थान पर 2011 बैच के आईएएस रविंद्र कुमार को शामली का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया है।

आईएएस जसजीत कौर को 23 फरवरी 2020 को शामली जिले का डीएम नियुक्त किया था। कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने शासन की योजनाओं को सफलतापूर्वक क्रियान्वित कराकर जिले को शासन स्तर से कई उपलब्धियां दिलाईं। डीएम जसजीत कौर ने जिले में अब तक सबसे लंबा कार्यकाल होने का रिकॉर्ड बनाया है। जिले में इनका कार्यकाल तीन साल चार दिन का रहा है। 

शासन ने उनका स्थानांतरण करते हुए सुल्तानपुर जिले का डीएम नियुक्त किया है। इनके स्थान पर 2011 बैच के आईएएस रविंद्र कुमार को शामली का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया है।

06:47 PM, 27-Feb-2023

दर्दनाक हादसे में चाचा-भतीजे की मौत, गमगीन माहौल में सुपुर्द-ए-खाक

मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां मेरठ-करनाल हाईवे पर ट्रक की टक्कर से बाइक सवार चाचा-भतीजे की मौत हो गई। हादसे के बाद मंडवाड़ा गांव में गम का माहौल है। परिजनों ने बिना पुलिस कार्रवाई के मृतकों को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया।

06:46 PM, 27-Feb-2023

बरातियों के साथ जमकर मारपीट, कार में तोड़फोड़, महिला समेत तीन लोग घायल

सहारनपुर जनपद के देवबंद में हादसे के बाद मारपीट हो गई। बताया गया कि जखवाला गांव से लौट रही बरात की कार बराबर से गुजर रहे पिकअप वाहन से टकरा गई। जिसको लेकर दोनों वाहन चालकों के बीच मारपीट हो गई। इसमें दंपती और उनका बेटा घायल हो गए। पिकअप चालक ने साथियों के साथ मिलकर कार में तोड़फोड़ भी की, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। 

वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया।

06:45 PM, 27-Feb-2023

अर्चना गौतम ने प्रियंका गांधी के सलाहकार को बड़ी चुनौती, बोलीं- करवाकर दिखाओ मुझे अरेस्ट

 

बिग बॉस में दम दिखाने वाली अर्चना गौतम ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के सलाहकार को बड़ी चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि अगर हिम्मत है तो मुझे अरेस्ट कराकर दिखाओ।

कांग्रेस नेत्री अर्चना गौतम ने फेसबुक पर लाइव आकर प्रियंका गांधी के सलाहकार संदीप सिंह को चुनौती दी है। अर्चना ने कहा कि मैं राहुल गांधी से अपील करती हूं कि संदीप सिंह के खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि संदीप सिंह को पार्टी से निकाला जाना चाहिए। 

03:37 PM, 27-Feb-2023

हल्दौर। भाकियू तोमर की बिलाई चीनी मिल किसानों के गन्ने का बीस दिन व गत 21 जनवरी से तीन करोड़ रुपये प्रतिदिन नहीं देने पर वादाखिलाफी को लेकर सोमवार को भाकियू तोमर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सिंह काफिले के साथ मौके पर पहुंचे। संगठन के आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने मिल के मेन गेट पर तालाबंदी की। 

भारतीय किसान यूनियन तोमर कार्यकर्ताओं द्वारा बिलाई चीनी मिल किसानों के गन्ने का समस्त बकाया भुगतान को लेकर सोमवार को 23 वें दिन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव सिंह तोमर अपने काफिले को लेकर भारी तादाद में  महा धरना प्रदर्शन में पहुंचे। उन्होंने कहा कि गत 21 जनवरी से मिल प्रशासनिक अधिकारियों ने किसानों के गन्ने का तीन करोड़ रुपये प्रतिदिन दिलाए जाने की वादाखिलाफी कर किसानों का शोषण किया है।

संगठन किसी भी कीमत पर किसानों का शोषण कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।उन्होंने कहा कि किसान भूखमरी के कगार पर खड़ा हुआ है। लेकिन शासन प्रशासन व मिल प्रशासनिक अधिकारियों ने किसानों के गन्ने का समस्त बकाया भुगतान को लेकर किसी ने भी सुध नहीं ली। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने मिल के मेन गेट पर तालाबंदी की। राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी चंद्रवीर सिंह ने कहा कि किसानों के गन्ने का समस्त बकाया भुगतान नहीं मिलने तक संगठन आरपार की लड़ाई  लड़ने से पीछे नहीं हटेगा। संगठन का कोई भी कार्यकर्ता किसानों के गन्ने का भुगतान नहीं मिल जाता, मिल पर धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

01:24 PM, 27-Feb-2023

अवैध वसूली के विरोध में एबीवीपी का लोकमनी डिग्री कोलेज पर हंगामा प्रदर्शन 

बिजनौर के स्योहारा में ठाकुरद्वारा रोड़ स्थित लोकमनी डिग्री कोलेज में अवैध वसूली के आरोप में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा करते हुये प्रदर्शन कर नारेबाजी की। कालेज प्रशासन द्वारा मांगे न माने जाने पर कार्यकर्ताओं ने कोलेज में तालाबंदी कर धरने पर बैठ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया लेकिन कार्यकर्ताओं ने मांगे पूरी न होने तक प्रदर्शन जारी रखने की बात कही।

11:30 AM, 27-Feb-2023

एक्सप्रेसवे पर तीन दिन में दोपहिया वाहनों के 229 चालान काटे

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे
– फोटो : अमर उजाला

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर यातायात पुलिस ने पिछले तीन दिन में प्रतिबंधित 229 दोपहिया वाहनों के चालान काटे। दोपहिया चालकों से 4.58 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया। सड़क हादसों को नियंत्रित करने और प्रतिबंधित वाहनों पर रोक लगाने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण के निर्देश पर सीओ ब्रह्मपुरी शुचिता सिंह के नेतृत्व में टीमें प्रतिबंधित वाहनों की निगरानी कर रही है। टीम के मुताबिक लगातार कार्रवाई के कारण अब ऐसे वाहनों का आवागमन कम हुआ है। इससे हादसों में भी कमी आएगी। सीओ सुचिता सिंह का कहना है कि अभियान जारी रहेगा। 

11:29 AM, 27-Feb-2023

होली पर यात्रियों की भीड़ के अनुसार रूटों पर जाएंगी बसें

होली पर यात्रियों की भीड़ के अनुसार रोडवेज बसें चलेंगी, ताकि यात्रियों को लंबा इंतजार नहीं करना पड़े। बसों के सुचारु संचालन के लिए प्रभारी स्तर के अधिकारी बस स्टैंड पर तैनात होंगे। मोबाइल टीमें भी लगेंगी, जो प्रमुख मार्गों पर भ्रमणशील रहेंगी। रास्ते में किसी भी बस के खराब होने पर तुरंत दूसरी बस मुहैया कराने की जिम्मेदारी टीम की होगी। रोडवेज अधिकारियों का विगत वर्ष के आंकड़ों के आधार मानना है कि होली पर घर जाने वाले यात्रियों को एक मार्च से आना शुरू हो जाएगा।

स्टैंड पर आने वाले यात्रियों को बसों के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़े, इसके लिए ठोस रणनीति बनाई गई है। तय किया है कि बस स्टैंड के बूथों पर इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारियों को तैनात किया जाएगा, जो यात्रियों की भीड़ के हिसाब से रूटों पर बस संचालित करवाएंगे। 

इस तरह से बस संचालित होने से यात्रियों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। इसके अलावा अलग-अलग रूटों पर मोबाइल टीमें तैनात की जाएंगी, जो लगातार भ्रमणशील रहेंगी। इन टीमों की जिम्मेदारी होगी कि रास्ते में यदि कोई बस खराब अथवा अन्य वजह से खड़ी हो जाती है, तो तुरंत दूसरी बस से यात्रियों को रवाना करने की व्यवस्था करेगी। 

क्षेत्रीय प्रबंधक केके शर्मा ने बताया कि होली पर बसों का सुचारु संचालन करने के लिए बस स्टैंड पर कर्मियों को तैनात किया जाएगा, जो यात्रियों की संख्या का आकलन करके बसों चलवाएंगे। मोबाइल टीमें भी लगाई जाएंगी, जो रास्ते में बस खराब होने अथवा अन्य वजह से रुकने पर तुरंत दूसरी बस से यात्रियों को रवाना कराएंगे। यात्रियों को किसी भी तरह की समस्या नहीं होने दी जाएगी। चालकों-परिचालकों को भी निर्देश दिए गए हैं।

11:28 AM, 27-Feb-2023

हज पर जाने वाले खुद लेंगे सऊदी अरब की करेंसी


हज

हज पर जाने वाले अकीदतमंदों को सऊदी अरब जाने से पहले खुद वहां की करेंसी लेनी होगी। अभी तक हज कमेटी ऑफ इंडिया हज पर जाने वाले लोगों को देश में ही करीब 21 सौ रियाल दे देती थी, जो भारतीयों के लिए 46,599 रुपये होते थे। वो सब हाजियों को किस्त के रूप में चुकाने होते थे। 

अब हाजियों को किस्त से अलग करीब 46,599 रुपये की राशि खुद देनी होगी। इस पर उलमा और जमीयत उलमा ए हिंद जिला व महानगर इकाई ने नाराजगी जताई है। नायब शहरकाजी व जमीयत के महानगर अध्यक्ष जैनुुर राशिद्दीन ने कहा कि पिछले साल तक हज यात्रा में करीब 4 लाख रुपये खर्च होते थे।

इस साल खर्च 50 हजार रुपये कम होने की बात कही गई थी, लेकिन हज कमेटी ऑफ इंडिया ने 50 हजार कम करने के साथ 46,599 रुपये बढ़ा दिए हैं। यह गलत निर्णय है। इससे हाजियों को ज्यादा रुपये तो खर्च करने ही होंगे, साथ ही उन्हें अव्यवस्था का शिकार होना पड़ेगा। नायब शहरकाजी ने बताया 10 मार्च आवेदन की अंतिम तिथि रखी गई है। इसे बढ़ाने की जरूरत है। 

11:26 AM, 27-Feb-2023

सहारनपुर में सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, दो घायल 

सहारनपुर में रविवार देर रात बाइक सवार युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसें में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हुए। पता लगन पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि बाइक सवार तीन युवक एक कार्यक्रम से लौट रहे थे। इसी दौरान बेहट रोड पर अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी।  हादसे में बाइक सवार सावन निवासी सरकड़ी शेख देहात कोतवाली की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हुए। तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार थे। पता लगने पर परिजनों को कोहराम मच गया। परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। एसपी सिटी का कहना है कि हादसे में एक युवक की मौत हुई है, जबकि दो घायल हुए हैं। 

10:58 AM, 27-Feb-2023

होंडा शाइन बाइक ना मिलने पर दूल्हा नाराज, दुल्हन के परिजनों से अभद्रता

10:49 AM, 27-Feb-2023

अघोषित विद्युत कटौती हुई शुरू

गर्मी शुरू होते ही बिजली ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। रविवार को शास्त्रीनगर, लोहियानगर, जाकिर कालोनी, जागृति विहार समेत कई क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रही। शास्त्रीनगर सेक्टर 1, 2 और के ब्लॉक में सुबह 11 बजे से लेकर 2 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही। हापुड़ रोड पर 11 केवी की लाइन में फाल्ट होने के कारण बिजली गुल रही। जागृति विहार में भी दोपहर 12 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक लाइट नहीं रही। साकेत, सदर, क्षेत्र में भी दिनभर लाइट आती जाती रही, जिसके चलते क्षेत्रीय लोगों को परेशान होना पड़ा। अधीक्षण अभियंता शहर राजेन्द्र बहादुर ने बताया कि जल्द ही विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से उपभोक्ताओं को मिलेगी। मार्च में ही सभी जर्जर तारों और ट्रांसफार्मरों की मरम्मत का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

मरम्मत कार्य के चलते 3 घंटे बाधित रही बिजली

सिविल लाइन उपकेन्द्र में उपकरणों की टेस्टिंग के कारण क्षेत्र में कई जगह विद्युत आपूर्ति बाधित रही। शर्मा नगर, पीएल शर्मा रोड, नेहरू नगर, पांडव नगर, संजय नगर, नंगला बट्टू, प्रगति नगर, हरनामदास रोड, मनोरंजन पार्क, मानसरोवर, सर्किट हाउस, डीएम कंपाउंड, एसएसपी आवास समेत कई क्षेत्रों में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही। इस कारण उपभोक्ताओं को भी परेशान होना पड़ा।

10:35 AM, 26-Feb-2023

Meerut News Live: बरातियों के साथ जमकर मारपीट, कार में तोड़फोड़, डीएम जसजीत कौर का हुआ तबादला

ग्लोबल वार्मिंग और बढ़ते प्रदूषण का असर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मौसम पर पड़ रहा है। इस बार कम पश्चिमी विक्षोभ के बनने के कारण फरवरी गर्म हो गई है। समय से पहले गर्मी की आहट से मौसम बदल रहा है। अगर ऐसा ही हाल रहा तो मार्च में पारा 40 डिग्री के पार जा सकता है। 

सर्दी के दिनों में कम सर्दी और गर्मी का समय से पहले आना यह मौसम के चक्र को प्रभावित कर रहा है। भारतीय कृषि प्रणाली अनुसंधान के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एन सुभाष का कहना है कि मौसम कार्यालय पर अधिकतम तापमान 29.7 डिग्री व रात का न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया। 

डॉ. सुभाष का कहना है कि 29 जनवरी के बाद से कोई पश्चिमी विक्षोभ नहीं बना रहा है, जिस कारण से मौसम गर्म हो रहा है। इस बार जनवरी में भी करीब 8 पश्चिमी विक्षोभ बनने चाहिए थे, दो ही बने है। इसका असर फरवरी में भी देखने को मिल रहा है। 

यह भी पढ़ें: Meerut News: खूब खाओ सब्जी और पकवान, सस्ते हो गए खाद्यान्न

ऐसे गर्म होना ठीक नहीं है

सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही का कहना है कि फरवरी में मौसम का गर्म होना ठीक नहीं है। आने वाले दिनों में भी इसका असर मौसम पर दिखाई देगा। इन दिनों में तापमान सामान्य ही होना चाहिए। तापमान बढ़ना फसलों के लिए भी ठीक नहीं है। 

बढ़ गया एक्यूआई 

रविवार को फिर से एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) बढ़ गया। मेरठ का एयर क्वालिटी इंडेक्स 307 दर्ज किया गया। जयभीमनगर 301, गंगानगर 342 व पल्लवपुरम 277 दर्ज किया गया। दिल्ली रोड 298, बेगमपुल 310 दर्ज किया गया है।



Source link