12:37 PM, 27-Jan-2023
ADM की पत्नी की गाड़ी में मारी जोरदार टक्कर
मेरठ में कंकरखेड़ा में खिर्वा रोड पर शुक्रवार सुबह एक बाइक सवार ने एडीएम की पत्नी की गाड़ी में टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद कार सवार महिला मामूली रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद राहगीरों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस बाइक चालक को पकड़कर थाने ले आई।
10:55 AM, 27-Jan-2023
हिमाचल प्रदेश से बरेली के कासगंज जा रही एक बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। बस पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे में 12 यात्री घायल हुए हैं। पुलिस ने तुरंत ही मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
बृहस्पतिवार शुक्रवार की रात एक बस करीब 80 यात्रियों को लेकर हिमाचल बद्दी से बरली के कासगंज जा रही थी। देर रात करीब 02.50 बजे बिजनौर के थाना कोतवाली शहर क्षेत्रान्तर्गत चौकी गंज और हीमपुर दीपा के बीच एक फैक्टरी के पास बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई। पेड़ से टकराने के बाद बस पलट गई। जिसमें 12 यात्रियों को चोटें आईं हैं।
उधर, सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने छह यात्रियों को चांदपुर और छह यात्रियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
10:54 AM, 27-Jan-2023
बिजनौर जनपद में चांदपुर थाना क्षेत्र के गांव अलावलपुर निवासी युवक विशाल उर्फ गोलू (22) का शव लहूलुहान हालत में गांव नजरपुर में पड़ा मिला। शव मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के भाई ने गांव नजरपुर निवासी दो लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है।
गांव अलावलपुर निवासी कार्तिक शर्मा पुत्र हृदेश शर्मा ने बताया कि बुधवार की शाम करीब पांच बजे गांव नजरपुर निवासी दो युवक मकान पर आए और उसके भाई विशाल उर्फ गोलू को अपने साथ कहीं ले जाने लगे। उन्होंने ले जाने का कारण पूछा तो आरोपियों ने बताया कि कुछ काम से जा रहे हैं, कुछ देर में वापस आ जाएगें।
वहीं रात्रि नौ बजे तक विशाल घर वापस नहीं आया। फोन भी बंद आ रहा था। तलाश करने निकले तो नजरपुर की ओर से आ रहे चचेरे भाई सौरभ ने बताया कि गांव नजरपुर निवासी युवकों ने विशाल की हत्या कर दी है। उसका शव गांव नजरपुर में चंदन के घर के सामने पड़ा है।
मृतक के भाई कार्तिक ने तीन को नामजद करते हुए चार पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
10:36 AM, 27-Jan-2023
Meerut News Live: बिजनौर में पलटी यात्रियों से भरी बस, मची चीख-पुकार, लहूलुहान हालत में मिली लाश
प्रदेश सरकार ने गणतंत्र दिवस पर अर्जुन अवार्डी पहलवान दिव्या काकरान को लखनऊ में सम्मानित किया। काकरान ने कहा कि मुख्यमंत्री योग्यता के अनुरूप प्रतिभा का सम्मान करते हैं। दिव्या को बर्मिंघम कॉमनवेल्थ में कांस्य और गुजरात के नेशनल खेलों में स्वर्ण पदक के लिए सम्मानित किया गया है। दिव्या के पिता सूरज पहलवान ने खुशी जताई।