Meerut Jewelry Expo:आज से हुआ ज्वेलरी शो का आगाज, देश भर से पहुंचे सराफा व्यापारी, ये है खास आकर्षण – Meerut: Jewelry Show Begins With The Resolution Of The Golden City, Diamond Ring Special Attraction


मेरठ शहर को स्वर्ण नगरी बनाने के संकल्प के साथ मेरठ ज्वेलरी शो के तृतीय संस्करण का शुभारंभ रविवार से हो गया है। इसमें मेरठ के ज्वेलरी निर्माता और थोक विक्रेता अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे। साथ ही रैपिड रेल, हाईवे और जी 20 समिट के चित्रों की प्रदर्शनी भी इस आयोजन को भव्य स्वरूप प्रदान करेगी। 

वर्ष 2023 के आगाज के साथ ही मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के मेरठ ज्वेलरी शो का तृतीय संस्करण आज से शुरू होकर दस जनवरी तक बाईपास स्थित बिग बाइट रिजॉर्ट में हो रहा है। ज्वेलरी शो में केवल रजिस्ट्रेशन और पास के जरिये कड़े सुरक्षा इंतजामों से गुजरने के बाद प्रवेश मिलेगा। इसमें समस्त भारत से सराफा व्यापारी एवं मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन द्वारा आमंत्रित अतिथि एवं व्यापारी, जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी ही प्रवेश पा सकेंगे।

बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन महामंत्री विजय आनंद अग्रवाल ने बताया कि वर्ष 2023 में मेरठ में ज्वेलरी पार्क/ फैक्टरी फ्लेटेड कॉम्प्लेक्स की स्थापना का संकल्प भी मेरठ के सराफा व्यापारियों ने लिया है और इसके लिए नई सड़क, शास्त्री नगर स्थित नगर निगम की24,000 वर्ग मीटर जगह देने के लिए शासन एवं प्रशासन से आग्रह किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एसोसिएशन, मेरठ में कार्यरत लगभग 30000 कारीगर, लगभग 2000 ज्वेलर्स, लगभग 2000 सप्लायर्स एवं सराफा शोरूम पर कार्यरत लगभग 3000 स्टाफ के हितों के संरक्षण एवं मेरठ के सराफा कारोबार को आगे ले जाने के लिए कृत संकल्प है।

मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन ने उत्तर प्रदेश सरकार से मेरठ में स्वर्ण आभूषणों को ओडीओपी के अंतर्गत शामिल करने की भी मांग की है। आज आठ जनवरी को उद्घाटन सत्र में सुबह 11:30 बजे ज्वेलरी शो का आगाज किया गया। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री दिनेश खटीक और राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर, विधायक अमित अग्रवाल आदि मौजूद रहे। 

देश के सभी शहरों के डिजाइन होंगे प्रदर्शित

ज्वेलरी शो में देश के सभी शहरों के डिजाइनों को एक ही स्टॉल पर प्रदर्शित किया जाएगा। भारी और हल्के वजन वाले आभूषणों में मंदिर डिजाइन, कन्हैया डिजाइन, जैन मंदिर डिजाइन, एनीवर्सरी डिजाइन प्रदर्शित किए जाएंगे। – अंकुर जैन, अरहंत ज्वैलर्स, सदर।

26,900 हीरे की अंगूठी रहेगी आकर्षण

रैपिड ट्रेन, हाईवे, जी 20 सम्मिट के चित्रों के बीच 26,900 हीरों से बनी अंगूठी प्रदर्शित की जाएगी। टेंपल ज्वेलरी सभी के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगी। – विपुल अग्रवाल, डेजलिंग डायमंड।

फैंसी शेप में हीरों का होगा प्रदर्शन

ज्वेलरी शो में ब्राइडल हीरों को प्रदर्शित किया जाएगा। इसके साथ ही फैंसी शेप में हीरे भी प्रदर्शनी में दिखाए जाएंगे। इसमें पान, घड़ी, गोल और अंडाकर डिजाइन के हीरों को प्रदर्शित करेंगे। – सौम्या रस्तौगी, देव ज्वैलर्स।



Source link