Meerut Explainer:-अपराधियों का बचना होगा नामुमकिन,मेरठ में लग गया ऐसा कैमरा जो सीधे गृह मंत्रालय से जुड़ेगा


रिपोर्ट:-विशाल भटनागर, मेरठ

पश्चिम उत्तर प्रदेश West Uttar-pradesh के मेरठ में यातायात नियमों Traffic Rules का उल्लंघन करने वालों के साथ-साथ अपराधियों पर भी पैनी नजर रखी जाएगी.अब आईटीएमएस (इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) के तहत मेरठ के 9 चौराहों पर
93 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.इसके साथ ही अपराधियों की निगरानी के लिए जल्द ही पीटीजेड यानी Pan Tilt Zoom Camera कैमरे लगाए जाएंगे.जो 360 डिग्री घूम कर अपने आप सारी हलचल को कैमरे में कैद करेगा.जिससेकई बार देखा जाता है कि अपराध करने के बाद अपराधी पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो जाते थे.जिनको तलाशने में पुलिस विभाग को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती थी.ऐसे अपराधियों को बड़ी ही आसानी से भविष्य में पहचाना जा सकेगा.

कंट्रोल रूम से रखी जाएगी नजर,गृह मंत्रालय से भी जुड़ेगा लिंक
आईटीएमएस सिस्टम के तहत जो कैमरे लगाए गए हैं.उनके लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है.जहां से प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखी जाएगी.उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी आईटीएमएस सिस्टम का जायजा लिया था.सिस्टम को देखने के बाद उन्होंने निर्देशित किया था कि इन सभी हाईटेक सीसीटीवी कैमरे को गृह मंत्रालय से भी जोड़ा जाए.बताते चलें कि मेरठ के तेजगढ़ी चौराहा, जेल चुंगी, बच्चा पार्क, बेगमपुल, साकेत चौराहा, गांधी आश्रम, सहित विभिन्न चौराहों पर इस तरह के आईटीएमएस सिस्टम के तहत सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. जिससे कि नियमों का पालन हो.अभी ट्राइल प्रक्रिया चल रही है. इस सप्ताह इसका विधिवत शुभारंभ हो सकता है.जिसके बाद कार्रवाई शुरू हो जाएगी.



Source link