Meerut: दीपावली पर गोल मंदिर में हुआ दीपोत्सव कार्यक्रम, भक्तों ने मां के नाम के 5 दीये जलाये


विशाल भटनागर

मेरठ. दीपावली के पावन पर्व पर देश भर में दीयों की जगमग रोशनी देखने को मिली. सभी घरों में विशेष रूप से हर साल के भांति दीये जलाए गए. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कुछ इसी तरह का नजारा मेरठ के शास्त्री नगर स्थित गोल मंदिर में भी देखने को मिला जहां प्रत्येक भक्तों ने मां भगवती के नाम पर पांच दीये जलाए.

मंदिर प्रशासन के द्वारा पांच दीये मां भगवती के नाम पर जलाने के लिए परिसर में बैनर लगाया था. दोपहर के बाद से ही भक्त मंदिर पहुंचने लगे थे. मंदिर के मुख्य द्वार से लेकर मंदिर की दोनों सीढ़ियों एवं भवन में भक्तों ने दीये लगाये. मंदिर में शाम को साढ़े छह बजे आरती का समय हुआ तो घंटों की आवाज के बीच भक्तों ने दीये जलाने शुरू किये. देखते ही देखते हजारों की संख्या में दीपक जल उठे जिससे मंदिर अद्भुत रोशनी से जगमग हो उठा.

बिन मांगे पूरी होती है मन्नत
मंदिर परिसर में दीपक जलाने आए रूपाली और अश्वनी ने न्यूज़ 18 लोकल से बातचीत में बताया कि मां भगवती के दरबार में आने मात्र से मन्नत पूरी हो जाती है. ऐसे में जब उन्हें पता चला कि मंदिर में पांच दीये जलाए जाएंगे तो वो इस कार्यक्रम में सेवा करने के लिए आ गए. उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से काफी अच्छा लगता है.

इसी तरह रोहित, अनुज और नरेश शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम को आयोजित करने से पहले लग रहा था कि कैसे करेंगे, लेकिन मां भगवती की कृपा से भव्य कार्यक्रम हुआ. इतना ही नहीं, कुछ भक्त तो अपने छोटे-छोटे बच्चों को भी साथ लेकर आए थे जिससे कि वो भी अपनी संस्कृति को समझ सकें.

बता दें कि गोल मंदिर में पहली बार इस तरह का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें हजारों की संख्या में दीप प्रज्वलित हुए.

Tags: Ayodhya Deepotsav, Diwali festival, Meerut news, Up news in hindi



Source link