Meerut: CCCU प्रशासन की अनोखी मुहिम, QR कोड से मिलेगी पेड़ की प्रजाति और उम्र की जानकारी


विशाल भटनागर

मेरठ. अक्सर देखने में आता है कि लोग हरियाली को ढूंढते हुए ऐसे क्षेत्र में जाते हैं, जहां पर पेड़ों की विभिन्न प्रजातियां होती हैं. इस दौरान कई बार उनके मन में उन पेड़ों का नाम जानने की भी जिज्ञासा उत्पन्न होती है. कोई विशेषज्ञ साथ न हो तो लोग उस पेड़ के बारे में जान नहीं पाते, लेकिन अब ऐसे सभी लोगों के लिए अच्छी खबर है. वो अपने मोबाइल फोन के कैमरे से पेड़ की फोटो लेते ही उससे संबंधित विवरण जान पाएंगे.

दरअसल मेरठ के चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी यानी सीसीएसयू हॉर्टिकल्चर विभाग के द्वारा पेड़ों की विशेष पहचान करने के लिए परिसर के सभी पेड़ों पर क्यूआर कोड (QR Code) लगा दिया गया है. ऐसे में जिस भी पेड़ का विवरण जानना चाहते हैं वो सभी मोबाइल फोन कैमरे से क्यूआर कोड स्कैन कर संबंधित पेड़ की पूरी जानकारी जान सकते हैं.

हरित क्रांति का दे रहे संदेश
हरियाली की बात करें तो चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में 72 प्रजातियों के 11,685 से अधिक पेड़ लगाए गए हैं. विश्वविद्यालय में प्रवेश करने के साथ-साथ विभिन्न विभागों के आसपास भी बड़ी संख्या में पेड़ हैं. साथ ही तपोवन में भी विभिन्न प्रजाति के पेड़ लगाए गए हैं जिससे यह पर्यावरण संतुलित करने में विश्वविद्यालय को अहम योगदान दे सकें. यही वजह है कि सुबह के समय बड़ी संख्या में लोग यहां मॉर्निंग वॉक और घूमने के लिए जाते हैं.

विश्वविद्यालय के फैसले का स्वागत
विश्वविद्यालय के इस निर्णय का युवा स्वागत करते हुए दिखाई दे रहे हैं. न्यूज़ 18 लोकल से बात करते हुए युवाओं ने कहा कि जब वो पेड़ों को देखते हैं तो उनके मन में जिज्ञासा होती है कि अपने आसपास ऐसे पेड़ लगाएं, लेकिन पेड़ों के नाम की जानकारी उन्हें नहीं होती. मगर अब वो आसानी से उस पेड़ के बारे में जान पाएंगे जिससे उन्हें इन्हें खरीदने में आसानी होगी.

वहीं, हॉर्टिकल्चर विभाग के प्रोफेसर जितेंद्र ढाका के अनुसार विश्वविद्यालय में सभी बड़े पेड़ों पर क्यूआर कोड लगाने का प्रोसेस चल रहा है. इस कार्य को लगभग तीन महीने हो चुके हैं जिससे कि परिसर में घूमने आने वाले लोगों को पेड़ों की प्रजातियों के बारे में जानकारी हो.

Tags: Meerut news, Plantation, Up news in hindi



Source link