Meerut: बेटे ने लिया कर्ज, सूदखोरों से परेशान पिता ने की आत्महत्या, फैक्टरी में पंखे से लटका मिला शव – Meerut: Son Took Loan, Troubled By Usurers, Father Committed Suicide, Dead Body Found In Factoryt


मौके पर जांच करती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

मेरठ के परतापुर थानाक्षेत्र स्थित उद्दोगपुरम स्थित एक फैक्टरी के रूम में एक ऑपरेटर ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। शव देखकर फैक्टरी पहुंचे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल की। पुलिस को ऑपरेटर की जेब से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें आत्महत्या करने की वजह लिखी मिली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

 

जानकारी के अनुसार नेपाल निवासी प्रेम कुमार शाही पिछले दस वर्ष से उद्दोगपुरम स्थित ओम साईं पाइप फैक्टरी में ऑपरेटर के पद पर कार्य कर रहा था। उसका परिवार दो महीने पहले गोरखपुर चला गया था।

यह भी पढ़ें: UP Board Exams: आसान पेपर देख खिले चेहरे, परीक्षा के पहले दिन छात्र-छात्राओं में दिखा उत्साह

बताया कि गोरखपुर में प्रेम कुमार की ससुराल है। प्रेम कुमार की तीन बेटे हैं, बड़े बेटे सागर ने किसी सूदखोर से ब्याज पर पैसा ले लिया था, जो वह नहीं दे पाया। सूदखोरों द्वारा बाप-बेटे को धमकी दी जा रही थी। इससे परेशान होकर बाप प्रेम कुमार ने रात्रि में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली।

प्रेम कुमार को फैक्टरी मालिक मूलचंद ने फैक्टरी में ही कमरा दिया हुआ था। पुलिस का कहना है सूदखोरों की जानकारी मृतक के मोबाइल से ही मिल सकती है। पूरी जांच की जा रही है जैसे ही सूदखोरों का पता चलता है उन्हें तुरंत गिरफ्तारी कर लिया जाएगा।



Source link