


मायावती ने केंद्र व राज्य सरकारों से संत रविदास के बताए रास्ते पर चलने की अपील (File photo)
‘‘मन चंगा तो कठौती में गंगा’ का अमर मानवतावादी संदेश देने वाले महान संत गुरु रविदास जी (Saint Ravidas) की जयन्ती पर उन्हें शत्-शत् नमन
- News18Hindi
- Last Updated:
February 27, 2021, 12:37 PM IST
संत गुरु ने अपना सारा जीवन आदमी को इन्सान बनाने के प्रयास में गुज़ारा.’’ मायावती ने ट्वीट किया, ‘‘ बसपा की उत्तर प्रदेश में चार बार बनी सरकार में संतगुरु रविदास के सपनों को साकार करने का भरसक प्रयास हुआ व उनके सम्मान में जो जनहित व जनकल्याण का काम यहाँ किया गया वह किसी से छिपा नहीं है.’’ उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकारें उनके (संत रविदास) बताए रास्ते पर चलकर समाज व देश का भला करें.
2. बीएसपी की यूपी में चार बार बनी सरकार में संतगुरु रविदासजी के सपनों को साकार करने का भरसक प्रयास हुआ व उनके सम्मान में जो जनहित व जनकल्याण का काम यहाँ किया गया वह किसी से छिपा नहीं है। केन्द्र व राज्य सरकारें उनके बताए रास्ते पर चलकर समाज व देश का भला करें तो यह उचित होगा। 2/2
— Mayawati (@Mayawati) February 27, 2021
वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संत शिरोमणि रविदास की जयंती पर प्रदेश वासियों को बधाई दी है. सीएम योगी ने कहा, महान संत, अद्भुत समाज-सुधारक, अनुपमेय रचनाकार संत शिरोमणि गुरु रविदास जी को उनकी जयंती पर कोटिशः नमन. उन्होंने कहा कि ‘मन चंगा तो कठौती में गंगा’ जैसे निर्मल दर्शन के माध्यम से समाज को आडंबरमुक्त एवं समरस बनाने की प्रेरणा देने वाले गुरु रविदास जी के विचार हम सभी के लिए प्रेरणाप्रद हैं.
more recommended stories
पश्चिम दिल्ली में फर्नीचर के बाजार में लगी आग
पश्चिम दिल्ली के कीर्ति नगर इलाके.
दूसरे चरण में इन 8 जिलों के 39 बूथों पर 29 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान- UP Panchayat Chunav second phase repollling on April 29 at 39 booths in these 8 districts upas
यूपी पंचायत चुनाव में दूसरे चरण.
UP पंचायत चुनाव: दूसरे चरण के बाद इन 20 जिलों में होगा पुनर्मतदान
दूसरे चरण के 20 जिलों के.
-
हिंदू बंधु हेयर ड्रेसर वा यूनीसेक्स पार्लर..
मुरादाबाद की राम गंगा विहार रोड.