मौत खड़ी थी सामने और महिला मुस्कराते हुए ले रही थी सेल्फी, सोशल मीडिया पर हो रही आलोचना

अगर आपको पता चल जाए कि मौत सामने खड़ी है, तो रिएक्शन क्या होगा और अगला कदम क्या लेंगे। शायद जान बचाने की तरकीब निकालेंगे या फिर यह भी हो सकता है कि दिल और दिमाग दोनों काम करना बंद कर दे। एक लापरवाह महिला ऐसे समय में भी मुस्कुराते हुए सेल्फी ले रही थी। उसके आसपास लोगों की भीड़ थी, जो उसकी जान बचाने के लिए शोर मचा रहे थे और बचाव दल की एक टीम उसकी जान बचाने में जुटी थी।
यह मामला कनाडा का है, जहां एक महिला की कार बर्फ से जमी नदी में फंस गई। कार धीरे-धीरे अंदर डूब रही थी। आसपास खड़े लोगों ने शोर मचाया और तुरंत ही राहत व बचाव टीम भी आ गई, मगर यह महिला कार के ऊपर खड़ी होकर सेल्फी लेने लगी। बाद में बड़ी मशक्कत के बाद बचाव टीम ने महिला को बाहर निकाला, मगर इस महिला के चेहरे पर मौत से बाहर निकलने का कोई खौफ नहीं दिख रहा था और न ही उसे अपनी हरकत का कोई अफसोस।
महिला की इस हरकत पर लोगों ने उसकी खूब आलोचना की है। वहीं, सोशल मीडिया पर भी उसे ट्रोल किया जा रहा है। यह मामला कनाडा के ओट्टावा (Ottawa) में बहने वाली रीडू नदी (Rideau River) का है। बता दें कि कनाडा में इन दिनों जबरदस्त ठंड पड़ रही है और वहां बर्फबारी हो रही है। कनाडा पुलिस से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक, घटना रविवार शाम करीब साढ़े चार बजे की है। कार बर्फ में फिसलते हुए नदी तक पहुंच गई और धीरे-धीरे नीचे जाने लगी। महिला बाहर निकली और बचाव टीम की मदद करने के बजाय कार की छत पर चढ़ कर सेल्फी लेने लगी। वहीं, पुलिस अधिकारियों ने बताया कि टीम के पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने काफी मदद की, जिससे महिला नदी से बाहर आ सकी। महिला के बाहर आने के बाद कार पूरी तरह नदी में डूब गई थी, जिसे बाद में निकाला गया।