Mau News:सरकारी भूमि पर बनी पांच दुकानों पर चला बुलडोजर – Bulldozers Run On Five Shops Built On Government Land


मऊ। नगर स्थित राजकीय पशु अस्पताल के सामने कई व्यक्तियों द्वारा नगरपालिका की जमीन पर अवैध अतिक्रमण कर बनी दुकानों को जिला प्रशासन ने जेसीबी से ढहा दिया। प्रशासन का बुलडोजर जब इन दुकानों की तरफ घूमा तो अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। सिटी मजिस्ट्रेट ने अतिक्रमण करने वालों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि उन्हें किसी कीमत में बख्शा नहीं जाएगा।

शासन प्रशासन के तमाम दिशा निर्देश जारी करने के बाद भी दबंगों द्वारा सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण करने का क्रम जारी है, लेकिन संबंधित विभागीय अधिकारियों को भनक तक नहीं लग पा रही है। नगर केे मुुंशीपुरा स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय के सामने नगरपालिका की जमीन है। कई दबंगों द्वारा नगरपालिका की जमीन पर अवैध तरीके से अतिक्रमण कर पांच दुकानों का निर्माण कराया जा रहा था। छत की ढलाई होनी थी। लेकिन नगरपालिका के अधिकारियों की नजर नहीं पड़ी थी। किसी ने नगरपालिका के अधिकारियों सहित प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया। शिकायत मिलने पर नगरपालिका के आला अधिकारी हरकत में आए। सिटी मजिस्ट्रेट नीतीश कुमार सिंह, सीओ सिटी धनंजय मिश्र के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन तथा नगरपालिका की टीम जेसीबी लेकर धमक गई। पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों के आते ही अफरातफरी की स्थिति रही। आसपास के दुकानदारों तथा मुहल्ले के लोगों की भीड़ लग गई। नगरपालिका प्रशासन ने अवैध तरीके से सरकारी जमीन पर बने पांच दुकानों को जेसीबी से ढहा दिया। इस बाबत सिटी मजिस्ट्रेट नीतीश कुमार सिंह का कहना था कि सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।



Source link