Mau:दोस्तों के साथ दावत खाने निकला पूर्व विधायक के प्रपौत्र की हत्या, 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा – Murder In Mau: Former Mla’s Grandson Murdered, Found Injured An Hour After Leaving The House, Investigation Co
admin
Uttar Pradesh
क्राइम सीन – फोटो : pixabay
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
कोपागंज थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर इंदारा गांव के पास शनिवार की देर रात एक युवक घायल अवस्था में मिला। स्थानीय लोग उसे एंबुलेंस से अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में मौत हो गई। युवक की पहचान पूर्व कांग्रेस विधायक स्व. केदार सिंह के प्रपौत्र हिमांशु सिंह उर्फ बिट्टूू सिंह पुत्र स्व. भगत सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मां संगीता सिंह ने नौ लोगों के विरुद्ध नामजद तहरीर कोपागंज थाने में दी है। पुलिस इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है।
कोपागंज थाना क्षेत्र के लैरोदोनवार गांव निवासी हिमांशु सिंह उर्फ बिट्टूू सिंह (22) पुत्र स्व. भगत सिंह के दादा पूर्व विधायक स्व. केदार सिंह का एक मकान घोसी कोतवाली क्षेत्र के कस्बा खास घोसी राजा नहुष के पास है। जहां पर हिमांशु सिंह अपनी बुआ और दादी के साथ रहकर पढ़ाई करता था। वह बीए द्वितीय वर्ष का छात्र था।
शनिवार की शाम हिमांशु अपने कस्बा खास घोसी स्थित घर पर था। इसी समय बाइक से कुछ लड़के पहुंचे और उसे अपने साथ लेकर एक दावत में मुहम्मदपुर इंदारा लेकर चले गए। देर रात तक हिमांशु के घर न पहुंचने पर उसकी बुआ पुष्पा सिंह ने कई बार उसके मोबाइल पर फोन किया। लेकिन उसका मोबाइल रिसीव नहीं हुआ।
परेशान होकर उन्होंने किसी रिश्तेदार के मोबाइल पर फोन कर इस बात की जानकारी दी। परिजनों के अनुसार देर रात्रि में किसी ने हिमांशु के मोबाइल से कॉल कर पुष्पा सिंह को बताया कि हिमांशु को कुछ लोगों ने मारपीट घायल कर दिया है। उसकी हालत गंभीर है, उसे जिला अस्पताल ले जा रहा हूं, वहीं पहुंचे। सूचना पर परिजन जिला अस्पताल पहुंचे लेकिन तब तक हिमांशु की मौत हो चुकी थी।
परिजन अस्पताल से हिमांशु के शव को लेकर पैतृक आवास लैरोदोनवार चले आए। इस बीच घटना की सूचना किसी ने पुलिस को दी। कोपागंज थानाध्यक्ष अमित मिश्रा, क्षेत्राधिकारी घोसी उमाशंकर उत्तम पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों से पूछताछ के बाद पुलिस ने शनिवार रात को ही कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया। युवक की मां संगीता सिंह ने कोपागंज थाने में नौ नामजद लोगों के विरुद्ध तहरीर दी है।
विस्तार
कोपागंज थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर इंदारा गांव के पास शनिवार की देर रात एक युवक घायल अवस्था में मिला। स्थानीय लोग उसे एंबुलेंस से अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में मौत हो गई। युवक की पहचान पूर्व कांग्रेस विधायक स्व. केदार सिंह के प्रपौत्र हिमांशु सिंह उर्फ बिट्टूू सिंह पुत्र स्व. भगत सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मां संगीता सिंह ने नौ लोगों के विरुद्ध नामजद तहरीर कोपागंज थाने में दी है। पुलिस इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है।
कोपागंज थाना क्षेत्र के लैरोदोनवार गांव निवासी हिमांशु सिंह उर्फ बिट्टूू सिंह (22) पुत्र स्व. भगत सिंह के दादा पूर्व विधायक स्व. केदार सिंह का एक मकान घोसी कोतवाली क्षेत्र के कस्बा खास घोसी राजा नहुष के पास है। जहां पर हिमांशु सिंह अपनी बुआ और दादी के साथ रहकर पढ़ाई करता था। वह बीए द्वितीय वर्ष का छात्र था।
शनिवार की शाम हिमांशु अपने कस्बा खास घोसी स्थित घर पर था। इसी समय बाइक से कुछ लड़के पहुंचे और उसे अपने साथ लेकर एक दावत में मुहम्मदपुर इंदारा लेकर चले गए। देर रात तक हिमांशु के घर न पहुंचने पर उसकी बुआ पुष्पा सिंह ने कई बार उसके मोबाइल पर फोन किया। लेकिन उसका मोबाइल रिसीव नहीं हुआ।