MATHURA : सोने चांदी के 60 किलो के सिंहासन पर विराजीं राधा रानी, जानिए किन भक्तों ने पहुंचाई भेंट


रिपोर्ट – चंदन सैनी

मथुरा. बृज की लाड़ली राधा रानी अब सोने चांदी और हीरों से जड़ित सिंहासन पर विराजमान होकर अपने भक्तों को दर्शन दे रही हैं. यह कोई साधारण बात नहीं बल्कि करोड़ों की लागत वाला कीमती सिंहासन राधा रानी के लिए भेंट किया गया है. राधा रानी मंदिर इन दिनों चर्चा का विषय इसलिए बना हुआ है क्योंकि यहां 6 करोड़ मूल्य का सोने-चांदी और हीरों से जड़ा सिंहासन दिल्ली से यहां पहुंचा है. हैरत की बात यह भी है कि इसमें 60 किलो से ज़्यादा चांदी, सोना व हीरे लगे हुए हैं.

श्रीधाम बरसाना के ब्रह्मांचल पर्वत पर विराजमान राधा-रानी मंदिर में प्रतिदिन हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं. अपनी श्रद्धा और आस्था से चढ़ावा भी चढ़ाते हैं. ऐसे में दिल्ली के श्री ब्रज हरि संकीर्तन मंडल समूह द्वारा राधा रानी के लिए एक कीमती सिंहासन दान किया गया है, जो दिल्ली से बरसाना निजी सुरक्षाकर्मियों की देखरेख में पहुंचा. संकीर्तन मंडल के भक्तों और मंदिर के प्रबंधन की मदद से मंदिर परिसर लाए जाने के बाद शुद्धि कर इस सिंहासन पर राधा रानी को विराजमान किया गया.

सिंहासन के बारे में मंडल के सदस्यों ने NEWS 18 LOCAL को बताया कि दिल्ली के रहने वाले और श्री ब्रज हरि संकीर्तन मंडल के बब्बू भैया 52 सालों से बिना पैसे लिए घरों में जाकर भजन-कीर्तन गायन करते हैं. श्रीजी की प्रेरणा से उन्होंने भक्तों से राधा रानी के लिए सिंहासन बनाने का जिक्र किया था. उनके अनुरोध पर सभी भक्त आपसी चर्चा और सहयोग से सिंहासन बनवाने के लिए तैयार हो गए.

मंदिर में हुआ भव्य आयोजन

सिंहासन को बनवाने के लिए लोगों ने चंदा जुटाकर 55 किलो चांदी, 5 किलो सोने के साथ-साथ 10 लाख रुपये के हीरे जड़वाकर सिंहासन तैयार करवाया. इस अवसर पर मंदिर में भव्य फूल बंगला सजाया गया. साथ ही भंडारे का आयोजन भी धूमधाम के साथ किया गया. राधा रानी मंदिर के रिसीवर संजय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया 6 करोड़ का सोने चांदी और हीरों से जड़ा सिंहासन श्री राधा रानी को भेंट स्वरूप दिया गया. शर्मा ने नाम न बताते हुए कहा जिन भक्तों ने भेंट दी है, उनकी कोई मनोकामना राधा रानी ने पूरी की होगी.

Tags: Mathura news, Mathura temple



Source link