Mathura:रात में पड़ोसी युवक के संग थी बेटी, सुबह इस हाल में मिली लाश, पिता बोला- आत्महत्या नहीं, हत्या है…. – Girl Was Seen By Father With Neighbor In Night Next Day Dead Body Found Hanging From Tree


विस्तार

मथुरा के सुरीर-टैंटीगांव के परसौतीगढ़ी बंबा के पास बृहस्पतिवार की सुबह युवती का शव आम के पेड़ से लटका मिला। गले में दुपट्टे का फंदा लगा था। जमीन से 20 फीट ऊपर युवती का शव देखकर राहगीर दंग रह गए। सुरीर पुलिस ने शव को उतारकर कब्जे में लिया। मृतका के पिता ने पड़ोसी युवक पर हत्या का आरोप लगाया है, जबकि पुलिस प्रेम-प्रसंग के चलते प्रथम दृष्टया फांसी लगाकर आत्महत्या का कदम उठाना बता रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिग होना आया है।

हमीरपुर के गांव धौहल, जमालपुर निवासी बंटा सिंह परिवार के संग सुरीर-टैंटीगांव मार्ग पर विकास ईंट उद्योग के भट्ठे पर पथाई का काम करता है। भट्ठे पर झोपड़ी में यह परिवार रह रहा है। बुधवार की रात दो बजे उसकी आंख खुली तो उसकी बेटी लक्ष्मी (19) बिस्तर से गायब होने पर पिता ने तलाश की तो कच्ची ईंटों के मध्य पड़ोस की झोपड़ी में रह रहे युवक के संग दिखाई दी। डांट-फटकारकर बेटी को वह अपनी झोपड़ी में ले आया। बृहस्पतिवार की सुबह आंख खुली तो बेटी गायब थी। उसकी तलाश की गई तो कोई सुराग नहीं लगा। राहगीरों ने लक्ष्मी का शव भट्ठे से करीब आधा किमी. दूर आम के पेड़ से लटका देखा तो दंग रह गए। इसकी भनक लगते ही युवती के परिजन भी पहुंच गए। सुरीर पुलिस ने शव को जेसीबी की मदद से पेड़ से उतारकर कब्जे में लिया। 

पिता का आरोप है कि उनकी बेटी की हत्या की गई है। पिता ने दिलीप के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि प्रथम दृष्टया युवती ने फांसी लगाकर सुसाइड किया है। प्रेम प्रसंग के चलते युवती ने ऐसा कदम उठाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिग आया है। फिलहाल पूरे मामले की जांच कराई जा रही है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- Etah: जयमाला के बाद खुला दूल्हे का ऐसा राज, शादी के मंडप से पहुंचा जेल; एक-एक कर भागे बराती

 

दीपावली पर आया था ईंट पथाई के लिए परिवार 

दीपावली पर ईंट पथाई के लिए बंटा सिंह दो बेटे सत्यम, अवधेश और बेटी लक्ष्मी के संग हमीरपुर के गांव धौहल, जमालपुर से विकास भट्ठा पर ईंट पथाई के लिए आया था। भट्ठे पर ही पूरा परिवार झोपड़ी में रहता है। इसके अलावा भट्ठे पर मजदूरी करने वाले गांव के कई लोग भी हैं। यहां पर ही गांव का दिलीप भी मजदूरी कर रहा था। पिता का आरोप है कि उनकी बेटी की हत्या दिलीप ने की है। बेटी की मौत से बंटा सिंह के परिवार में कोहराम मच गया है।

पोस्टमार्टम में आया हैंगिग, स्लाइड भी बनवाई

सीओ मांट रविकांत पाराशर ने बताया कि युवती का वीडियोग्राफी के मध्य दो डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया गया है। इसके अलावा स्लाइड भी बनवाई गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हैंगिग आया है। इससे यह तो साफ हो गया कि युवती ने फांसी लगाकर सुसाइड किया है। स्लाइड की रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई आगे बढ़ेगी।



Source link