manoj bajpayee and neena gupta film dial 100 trailer out | शानदार है मनोज बाजपेयी स्टारर ‘डायल 100’ का ट्रेलर, नीना गुप्ता भी आईं नजर 



डिजिटल डेस्क,मुंबई। ओटीटी प्लेटफार्म “ZEE5” की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘डायल 100’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसमें मनोज बाजपेयी के साथ नीना गुप्ता भी नजर आ रही है। बता दें कि, ये फिल्म पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया, सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और सपना मल्होत्रा ​​की अल्केमी फिल्म्स द्वारा निर्मित है और रेंसिल डी’सिल्वा द्वारा निर्देशित। 

हालांकि इस फिल्म में मनोज बाजपेयी का किरदार पहले से थोड़ा अलग होगा और इसका प्रीमियर 6 अगस्त को ज़ी5 पर रिलीज किया जाएगा। 

वीडियो – ZEE5

 



Source link