मंदिर में डांस करती हुई युवती का वीडियो हुआ वायरल, मंदिर महंत ने जताई आपत्ति

सोशल मीड‍िया पर फेमस होने के ल‍िए लोग अजीब तरीके अपना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के छतरपुर से सामने आया हैं। जहां एक लड़की ने मंद‍िर कैंपस में डांस करते हुए वीड‍ियो बनाया और उसे अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड कर द‍िया। मध्य प्रदेश के छतरपुर में आरती साहू नाम की युवती ने जनराय टोरिया मंदिर कैंपस में डांस का वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम आईडी पर डाला, जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा उसको जमकर वायरल किया गया और यह बताया गया कि मंदिर कैंपस में डांस का वीडियो बनाकर अपलोड करना सनातन धर्म का विरोध है।
इस बात की जानकारी जनराय टोरिया मंदिर के महंत भगवान दास को लगी तो उन्होंने आपत्ति दर्ज कराते हुए लड़की के परिवार एवं लड़की को बुलाकर समझाइश दी है। उधर लड़की ने वीडियो, इंस्टाग्राम आईडी से डिलीट करते हुए क्षमा मांगी है। लड़की का कहना है कि हमारा कहीं यह उद्देश्य नहीं था कि हम हिंदू धर्म या सनातन धर्म को बदनाम करें। हम वीडियो बनाते हैं क्योंकि इससे हमारा परिवार का भरण पोषण चलता है।
परिवार की जिम्मेदारी हमारे कंधों पर है और इंस्टाग्राम से मेरे परिवार का भरण पोषण चलता है। मैंने जो वीडियो डाला है उसमें कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है, सिर्फ हमसे गलती यह हुई कि हमने मंदिर कैंपस में वीडियो बनाया है। उसके लिए हम क्षमा मांगते हैं और वीडियो को हमने तत्काल प्रभाव से इंस्टाग्राम आईडी से हटा दिया है।