मां की मौत से दुखी बेटी ने की खुदकुशी, बाद में पिता ने भी उसी पंखे से लगाई फांसी


लड़की की मां की मृत्यु दो वर्ष पूर्व हो गई थी, तभी से वो परेशान चल रही थी. इस वजह से उसने पंखे ले झूलकर आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया

बताया जा रहा है कि शालू दो वर्ष पूर्व हुई अपनी मां की मौत के बाद से काफी परेशान रहती थी जिस के चलते उसने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली. जबकि उसके पिता को जब यह पता तो उन्होंने पुत्री वियोग के चलते उसी पंखे से फांसी लगा ली

  • News18Hindi

  • Last Updated:
    January 21, 2021, 12:50 AM IST

सीतापुर. उत्तर प्रदेश के सीतापुर (Sitapur) में एक बेटी और पिता ने पंखे से लटक कर खुदकुशी कर ली. डबल सुसाइड (Suicide) की इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा है कि पहले बेटी ने पंखे से, बाद में पिता ने उसी पंखे से कमरे में फांसी लगा ली. घटना खैराबाद थाना क्षेत्र के नानकारी गांव की है. सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

मिला जानकारी के मुताबिक अठारह वर्षीय शालू अपनी मां की मौत के बाद से काफी परेशान रहती थी जिस के चलते उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जबकि उसके पिता ने पुत्री वियोग के चलते फांसी लगा ली.

सीओ सिटी पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि नानकारी गांव निवासी सूरज अपनी तीन बेटियों के साथ खैराबाद थाना इलाके के नानकारी गांव में किराए के मकान में रहता था. सूरज सिलाई कर परिवार का भरण-पोषण करता था. सूरज की पत्नी की मौत लगभग दो साल पहले हो गई थी. मां की मौत के बाद बेटी शालू मानसिक रूप से परेशान रहने लगी थी. इसके चलते शालू ने मंगलवार को घर के कमरे में पंखे से लटक कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उन्होंने कहा कि बेटी की मौत के बाद पिता सूरज काफी बेचैन था. इस वजह से उसने भी घर के अंदर उसी पंखे से लटककर जान दे दी.

पुलिस पूछताछ कर आत्महत्या के कारणों को जानने का प्रयास कर रही है. पुलिस ने कहा कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि लड़की की मौत की वजह उसकी मां की मृत्यु से जुड़ी हुई है या कुछ और है. पुलिस मामले दर्ज कर जांच कर रही है.






Source link