मैट्रिमोनी एप से अमेरिका में रह रहे नपुंसक युवक से हुई शादी, राज खुला तो पत्नी रह गई सन्न


हरदोई. उत्तर प्रदेश के हरदोई में इंटरनेट वाली शादी के साइड इफेक्ट्स चौंकाने वाले रहे, पत्नी जब पति के साथ अमेरिका पहुंची तो सारा राज खुल गया. मैट्रिमोनी एप के जरिये इंदौर के प्रखर मिश्रा से लड़की की मुलाकात हुई थी. इसके बाद दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली. लेकिन पत्नी पति के पास अमेरिका पहुंची तो हरदोई की रहने वाली प्रखर की पत्नी रूपाली को बड़ा झटका लगा. उसे पता चला कि शारीरिक रूप से अक्षम प्रखर नपुंसक है. वह अमेरिका से किसी तरह अपने घर वापस हरदोई आई और पूरे मामले की शिकायत हरदोई पुलिस से की है.

किसी ज़माने में बड़े बुजुर्ग खूब देखभाल कर, समझ बूझकर रिश्ते तय करते थे जो आज के ज़माने की तुलना में लंबे समय तक निभाये जाते थे. पर आज के दौर में शादी ब्याह भी वेबसाइट के माध्यम से होने लगे हैं. और इस तरह के माध्यमों से बने रिश्तों में अक्सर धोखा ही मिलता है.

साल 2019 में रूपाली की मुलाकात जीवन साथी मैट्रिमोनी एप के माध्यम से इंदौर के प्रखर मिश्रा से हुई.

मैट्रिमोनी एप के माध्यम से इंदौर के प्रखर मिश्रा से हुई मुलाकात
हरदोई शहर की रुपाली पढ़ी लिखी आधुनिक ख्यालों वाली लड़की है, साल 2019 में रूपाली की मुलाकात जीवन साथी मैट्रिमोनी एप के माध्यम से इंदौर के प्रखर मिश्रा से हुई. प्रखर के पिता पवन मिश्रा इंदौर पुलिस में डीएसपी हैं. रूपाली और प्रखर के बीच बातचीत बढ़ी, दोनों ने एक दूसरे को पसंद किया. दोनों के परिवार वालों के बीच बातचीत हुई फरवरी 2020 में दोनों परिवारों की उपस्थिति में रूपाली और प्रखर की कोर्ट मैरिज कर ली. प्रखर और उसका परिवार इंदौर चला गया, रूपाली अपने परिवार के साथ हरदोई में ही रही.

Internet Marriage Side Effects: Matrimony App, America, impotent groom, marriage, secret revealed, husband and wife, Hardoi girl, Indore boy, life partner, Hardoi News,मैट्रिमोनी एप, अमेरिका, नपुंसक दूल्हा, शादी, राज खुला, पति-पत्नी, हरदोई की लड़की, इंदौर का लड़का, जीवनसाथी, हरदोई न्यूज़

रूपाली और प्रखर ने कोर्ट मैरिज की थी.

पिता समान ससुर ने बहू से की अश्लीलता
इसके कुछ ही दिनों बाद प्रखर मिश्रा के परिवार की तरफ से दहेज की डिमांड भी होने लग गयी थी. इसी बीच प्रखर अमेरिका में जाकर रहने लगा. कुछ टाइम बाद रुपाली भी अमेरिका पहुंची और वहां हिन्दू रीति रिवाजों के मुताबिक दोनों की शादी हुई. रुपाली का कहना है कि वहां कुछ ही समय बाद उसको पता चल गया कि उसका पति नपुंसक है और उसके साथ ही आये दिन प्रखर रुपाली के साथ मारपीट भी करने लगा.

जब इसकी शिकायत रुपाली ने प्रखर के पिता डीएसपी पवन मिश्रा से की तो डीएसपी मिश्रा ने रुपाली से अश्लील लहजे में बात करते हुए कह दिया कि उनका बेटा जो सुख नही दे पा रहा है वो उनसे ले ले और बात खत्म करे.

Internet Marriage Side Effects: Matrimony App, America, impotent groom, marriage, secret revealed, husband and wife, Hardoi girl, Indore boy, life partner, Hardoi News,मैट्रिमोनी एप, अमेरिका, नपुंसक दूल्हा, शादी, राज खुला, पति-पत्नी, हरदोई की लड़की, इंदौर का लड़का, जीवनसाथी, हरदोई न्यूज़

हरदोई में मैट्रिमोनी एप से शादी करने के साइड इफेक्ट्स चौंकाने वाले रहे हैं.

रूपाली पहुंच गई पुलिस के पास
जब पानी सर से ऊपर पहुंच गया तो रूपाली ने अपने पिता से सम्पर्क किया और आपबीती बताई. रूपाली के पिता ने किसी तरह रूपाली को अमेरिका से वापस हरदोई बुलाया और अपनी बेटी को लेकर इंदौर पहुंचे. रुपाली का आरोप है कि वहां डीएसपी पवन मिश्रा और उनकी पत्नी ने उन्हें घर मे आने ही नहीं दिया और बेईज्जत कर भगा दिया. अपने पद के धौंस देते हुए धमकाया भी.

इस पूरे घटनाक्रम की शिकायत रुपाली ने हरदोई पुलिस से की है और काफी सदमे में भी है. रुपाली के माता पिता भी इस शादी से स्वंय को ठगा हुआ सा महसूस कर रहे हैं. अब और अपनी बेटी को लेकर न्याय की गुहार लगा रहे हैं. हरदोई पुलिस के एएसपी अनिल कुमार ने पूरे मामले की जांच करवाकर रूपाली के पति, सास, ससुर, ननद और ननदोई पर मुकदमा लिखने की बात कही है. प्रखर अमेरिका में है, प्रखर के पिता खुद पुलिस विभाग के बड़े अधिकारी हैं.

Tags: Hardoi, Hardoi News, UP news



Source link