

डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने अपनी जिंदगी के कई राज खोले है। एक्ट्रेस ने बताया कि,आखिर क्यों वो फिल्मों से बाहर हो गई थी। महिमा ने पहली बार अपनी शादी टूटने की बात पर चुप्पी तोड़ी। उनके संघर्ष को सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। महिमा ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि,सुपरस्टार अजय देवगन के साथ उनके लिंक-अप अफवाहों ने महिमा के करियर पर बुरा असर डाला था।
क्या कहा महिमा चौधरी ने
- हाल ही में बॉलीवुड बबल को दिए एक इंटरव्यू में महिमा चौधरी ने बताया कि,अजय के साथ अफेयर की काफी अफवाह उड़ी और बाद में काजोल ने अजय से शादी कर ली, लेकिन महिमा फिल्मों से बाहर हो गईं।
- महिमा और बॉबी मुखर्जी ने साल 2006 में शादी कर ली और 2013 में दोनों का तलाक हो गया। बॉबी के साथ उनकी एक बेटी एरियाना भी है।
- शादी के बाद महिमा का दो बार गर्भपात हुआ लेकिन इस दौरान उनके पति ने महिमा का बिल्कुल भी साथ नहीं दिया।
- महिमा ने कहा कि, ‘आप स्पष्ट रूप से अपने माता-पिता को नहीं बताते हैं, आप अपने लोगों को नहीं बताते हैं क्योंकि आपको लगता है कि ‘यह एक निजी मुद्दा था।’उन दिनों तलाक को एक बड़ी बात माना जाता था लेकिन अब नहीं।
- महिमा ने थक हारकर आखिरकार एक दिन अपनी मां से शादी के बारे में खुल कर बात की, तो उन्होंने महिमा का साथ दिया। महिमा ने बताया कि उनकी मां ने कहा, ‘मैंने तुम्हें संघर्ष करते हुए देखा, तुम्हें जीवन के हर दौर में देखा, अब खुद को क्यों मार रही हो? अगर सब ठीक नहीं है, तो कुछ समय के लिए यहां रहे और देखो कि क्या यह दूरी तुम्हें बेहतर महसूस करा रही है।’
- बता दें कि तलाक के बाद से महिमा अपनी बेटी की सिंगल मदर बनकर उसकी परवरिश कर रही है।
more recommended stories
satish kaushik birthday know about his interesting facts | Birthday: सतीश कौशिक है डॉयरेक्टर,प्रोड्यूसर और अभिनेता, 5 किरदारों से मिली पहचान
डिजिटल डेस्क, मुंबई। हिंदी सिनेमा में.
Marathi film Puglya won Best Foreign Feature Award at Moscow International Film Fest | मॉस्को इंटरनेशनल फिल्म फेस्ट में मराठी फिल्म पुगल्या ने जीता सर्वश्रेष्ठ विदेशी फीचर पुरस्कार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मराठी फिल्म पुगल्या.
Bollywood actor arjun kapoor and actress rakul preet will be seen in the romantic music video | अर्जुन कपूर करेंगे इस एक्ट्रेस के साथ रोमांस, कहा- बदलाव की होगी गर्मी
डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर अपनी.
Actress deepika will start pathan shooting and babil khan debut anushka Sharma film | दीपिका करेंगी अगले हफ्ते से ‘पठान’ की शूटिंग, इरफान खान के बेटे करेंगे अनुष्का शर्मा की फिल्म से डेब्यू
डिजिटल डेस्क,मुंबई। दीपिका पादुकोण अगले हफ्ते.