Maharajganj News:डीजे बजाने को लेकर मचा था बवाल, मारपीट में घायल बुजुर्ग ने 11 दिन बाद दम तोड़ा – Man Injured In Fight While Playing Dj Dies



रोते बिलखते परिजन।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार

महराजगंज जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां भिटौली थानाक्षेत्र के लक्ष्मीपुर खास में बीते 18 मार्च को डीजे बजाने को लेकर मारपीट में घायल एक बुजुर्ग की बुधवार की सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही गांव में तनाव का माहौल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।

जानकारी के अनुसार, भिटौली थानाक्षेत्र के लक्ष्मीपुर खास में बीते 18 मार्च को डीजे बजाने को लेकर अली हुसैन व लायक अली के बीच विवाद हो गया। लायक अली के घर डीजे बजाया जा रहा था, जिसे अली हुसैन ने बंद करने को कहा। इसी बात को लेकर दोनो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई।

इसे भी पढ़ें: एंटी करप्शन टीम ने लेखाकार को धूस लेते रंगेहाथ पकड़ा, रिटायर्ड कर्मचारी को कर रहा था परेशान

मारपीट में एक ही पक्ष के अली हुसैन (45), उनकी पत्नी तशरीकुन निशा (43), सज्जाद (58), अकरम (28) घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल सज्जाद का लखनऊ में इलाज चल रहा था। मंगलवार की शाम को इलाज कराकर घर आए और बुधवार भोर में लगभग दो बजे उनकी मौत हो गई।

सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी सदर गांव में पहुंच कर स्थिति के बारे में जानकारी ली l मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष सुनील राय ने बताया कि अली हुसैन की पत्नी तशरीकुन निशा की तहरीर पर आरोपी वसीम, मैनुद्दीन व लायक अली के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

 



Source link