बहुत से देशों में टीकाकरण को बढ़ाने के लिए अलग-अलग तरह के ऑफर सरकार दे रही है। इस बीच एक स्टार ने ऐसा ऐलान किया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उसकी खूब चर्चा हो रही है।
नहीं लेंगी कोई फीस – एक मॉडल, जिन्हें काजुमी स्क्वर्ट्स (Kazumi Squirts) नाम से जानी जाती है, उन्होंने ऐलान किया है कि वो कोरोना वैक्सीन लगवाने वालों को अपनी न्यूड तस्वीर भेजेंगी। इसके लिए वो किसी भी प्रकार की फीस नहीं लेंगी। वो अपने इस कदम के पीछे की वजह लोगों को जागरुक करना बता रही हैं। उन्होंने जम्पर पैट्रियन पॉडकास्ट में इस पर खुलकर बात की। वहीं पूरी दुनिया 24 वर्षीय मॉडल के वादे को सुनकर हैरान है
ये है नियम – पॉडकास्ट में काजुमी ने कहा कि मैं लोगों को वैक्सीन लेने के लिए प्रोत्साहित करना चाहती हूं। जो भी मुझे वैक्सीन लगवाने के बाद सर्टिफिकेट भेजेगा, उसे मैं अपनी नग्न तस्वीर भेजूंगी। इस पर पॉडकास्ट के होस्ट एडम ने कहा कि उन्होंने देखा कि बहुत से लोग इस ऐलान के बाद जाग गए हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि इससे टीकाकरण में इजाफा होगा।
इसके पीछे की क्या है वजह?
वहीं बातचीत के दौरान कॉमेडियन डैनी मुलेन ने पूछा कि क्या इस ऐलान के पीछे कोई इमोशनल एंगल है या फिर वो हैशटैग के जरिए इस बात को उठाना चाहती हैं। इस पर काजुमी ने कहा कि सभी को टीका लगवाना चाहिए। मैं कभी भी ऐसे शख्स के साथ नहीं जाऊंगी, जिसने वैक्सीन की डोज ना ली हो।