Lucknow NBRI News:दो साल बाद महका लखनऊ, गुलदाउदी कोलियस पुष्प प्रदर्शनी में उमड़े लखनवी


लखनऊ/अंजलि सिंह राजपूत. दो साल बाद लखनऊ एक बार फिर से महका क्योंकि मौका था गुलदाउदी कोलियस पुष्पों की प्रदर्शनीका जो की राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान (एनबीआरआई) में आयोजित की गई थी.इस साल यह प्रदर्शनी खास थी. क्योंकि कोविड19 के बाद इसका आयोजन किया गया था.कोविड19 के चलते इसे दो साल टाल दिया गया था.यही वजह है कि जब दो साल बाद लखनऊ की सरजमीं पर इसका आयोजन किया गया तो लखनवी खुद को रोक नहीं पाए और बड़े, बच्चे बूढ़े और जवान सभी यहां पहुंचे.इस पुष्प प्रदर्शनी में लोगों ने खूबसूरत फूलों का दीदार किया और सभी ने खूब सेल्फी भी ली.खास तौर पर छात्र-छात्राओं के लिए यह आकर्षण का केंद्र रही क्योंकि उन्हें गुलदाउदी कोलियस पुष्पों की अलग अलग प्रजातियों की जानकारी जुटाने का मौका मिला.

यहां पर गुलदाउदी कोलियस पुष्पों की500 से ज्यादा प्रजातियों को प्रदर्शित किया गया था.खास बात यह है कि इन फूलों के नामों ने भी लोगों को अपनी ओर खींचा क्योंकि यहां पर लगे फूलों का नाम था मदर टेरेसा, जुबली, भीम, गौरी, क्लासिक, पूजा, कॉटन बॉल, केल्विन, कुंचित, हिमानी और पूसा आदित्य.यही नहीं यहां पर तीन अलग अलग प्रजातियों के फूलों को विजेता भी घोषित किया गया जिसमें की किंग ऑफ द शो, क्वीन ऑफ द शो और प्रिंस ऑफ था शो था. शनिवार को शुरू हुई इस प्रदर्शनी का समापन रविवार को हुआ. विजेताओं को पुरस्कार दे कर सम्मानित किया गया.अगले साल फिर से दिसंबर में इसका आयोजन किया जाएगा.

अच्छा लगा इसे देखकर
डॉ.शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय की छात्रा रिया पांडेय ने बताया कि उन्हें यहां पर आकर अच्छा लगा.फूलों के इतने रूप एक साथ देखने के लिए कम ही मिलते हैं.जानकारी भी जुटा ली इनकी. वहीं इसी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर दीपक चंद्र शर्मा ने बताया कि बच्चों को यहां पर लेकर आएं हैं ताकि उन्हें नई जानकारी मिल सके.उन्होंने बताया कि यह आयोजन बेहद खास होता है लखनऊ के लोगों के लिए.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : December 13, 2022, 12:25 IST



Source link