LU Campus News: लखनऊ विश्वविद्यालय पीएचडी प्रवेश परीक्षा की तारीखें घोषित, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड


हाइलाइट्स

लाहली बार स्नातक शिक्षकों को भी पीएचडी कराने का मौका
इस बार विश्वविद्यालय और कॉलेजों में पीएचडी की करीब 1292 सीटें

रिपोर्ट: अंजलि सिंह राजपूत

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय और उससे संबद्ध महाविद्यालयों में सत्र 2021-22 की पीएचडी प्रवेश परीक्षा की तारीखेंआ गई है. आने वाली‌ 6 और 7 सितंबर को प्रवेश परीक्षा होंगी. 1292 सीटों पर प्रवेश के लिए होने वाली इस परीक्षा के एडमिट कार्ड छात्र-छात्राएं एक सितंबर से डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा ओल्ड कैंपस में दो पालियों में होगी.

बता दें कि लखनऊ विश्वविद्यालय और संबद्ध कॉलेज में पीएचडी नियमित और पार्ट टाइम पीएचडी के लिए प्रवेश प्रक्रिया 12 जुलाई से शुरू हुई थी. इस बार विश्वविद्यालय और कॉलेजों में पीएचडी की करीब 1292 सीटों पर प्रवेश हो रहा है. पहली बार कॉलेजों के स्नातक शिक्षकों को भी पीएचडी कराने का मौका दिया गया है. प्रवेश परीक्षा लखनऊ विश्वविद्यालय के ओल्ड कैंपस बादशाहबाग में होंगी. खास बात यह है कि इस बार इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी.

इस तरह से दो पालियों में होंगी परीक्षाएं

-प्रथम पाली की परीक्षा -11.30 am से 1.00 pm तक होगी
-द्वितीय पाली की परीक्षा -4.00pm से 5.30 pm तक होगी
-आवेदकों को 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा
-प्रवेश परीक्षा बहुविकल्पीय (MCQ) सवालों पर आधारित होगी
-प्रवेश परीक्षा 90 मिनट की होगी
-प्रवेश परीक्षा में सम्बंधित subject और research methodology के 70 बहुविकल्पीय (MCQ) सवाल पूछे जाएंगे
-प्रवेश परीक्षा में हर एक सवाल एक अंक का होगा
– Negative Marking नहीं होगी
-प्रवेश परीक्षा 70 अंको की होगी
-प्रवेश पत्र एक सितम्बर 2022 से अभ्यर्थी अपने लॉगिन आईडी से विश्वविद्यालय की वेबसाइट से डाऊनलोड कर सकते हैं. प्रवेश पत्र पर दिए गए निर्देशों को आवेदक जरूर पढ़ लें.

Tags: Lucknow news, UP latest news



Source link