Lohri Festival 2023:पंजाबी पोषाक में बच्चों ने मनाई लोहड़ी, तो कहीं ढोल की थाप पर थिरके कदम – Lohri Festival 2023: Children Celebrated Lohri In Punjabi Dress, Then Danced To The Beat Of Drums


माई नर्चर प्री स्कूल में लोहड़ी और मकर संक्रांति उत्त्सव की धूम
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

लोहड़ी का पर्व शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया। मलदहिया, गुरुबाग, अर्दली बाजार, लक्सा स्थित पंजाबी कॉलोनियों में पर्व की खुशियां बिखरीं। महिलाओं ने सुंदर मुंदरिये होय, तेरा कौन विचारा हो, दुल्ला भट्टी वाला हो, दुल्ले दी धी बिहाई हो, सेर शक्कर पाई हो, कुड़ी दे बोझे पाई होय… और दे माई लोहड़ी, जीवे तेरी जोड़ी, तेरे कोठे ऊपर मोर, रब्ब पुत्तर देवे होर…जैसे गीत गाकर नृत्य किया। अग्नि प्रज्जवलित कर सिख परिवारों ने पंजाबी गीतों के साथ ढोल की थाप पर जमकर गिद्दा और भंगड़ा किया। नृत्य संगीत का यह सिलसिला देर रात तक चला। जश्न के बीच सबने एक-दूसरे को लोहड़ी की शुभकामनाएं दी।

वहीं, महमूरगंज स्थित माई नर्चर प्री स्कूल में भी लोहड़ी और मकर संक्रांति बहुत ही उत्त्साह और धूम धाम के साथ मनाया गया। संपन्न हुआ सभी बच्चों ने खूब डांस किया तथा पंजाबी पोषक में आए। स्कूल की एक छात्रा की मां ने सभी बच्चों को लोहड़ी के बारे में बताया और लोहड़ी की अरदास भी करवाई। सभी बच्चों ने पतंगें भी उड़ाई तथा काईट मेकिंग एक्टिविटी भी की। इस मौके पर स्कूल की चेयरमैन माया कपूर और मिस्टर गोपाल लाल कपूर भी उपस्थित हुए।  दोनों ने  सभी बच्चों को लोहड़ी और मकर संक्रांति की बधाईयां दी। बच्चों को प्रसाद के रूप में पॉपकॉर्न रेवड़ी गुड़ की चिक्की आदि दी गई तथा सभी टीचर्स ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

 



Source link