जयपुर। जिला मुख्यालय के सदर थाना क्षेत्र में हुए ब्लाइंड मर्डर का खुलासा किया है। पुलिस ने युवती के विवाहित प्रेमी को हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। बीते 25 अक्टूबर को देर से श्याम सदर थाना क्षेत्र के बराड़ा में राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप नाले में एक युवती की लाश मिली थी।
लाश मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक राजेंद्र प्रसाद गोयल ने मामले में तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे, जिस पर सदर थाना अधिकारी दर्शन सिंह के नेतृत्व में सहायक थानाधिकारी भगवानसिंह, एसआई कालू सिंह देवीलाल और फतेह सिंह भजन लाल टीम गठित की टीम ने युवती की पहचान कर ली थी और मामले में अनुसंधान शुरू किया तो सामने आया कि युवती कपासन केआरएनटी B.Ed कॉलेज में अध्ययनरत थी
लॉन्ग ड्राइव के बहाने की थी हत्या – उसका उसी के साथ पढ़ने वाले सत्यनारायण पुत्र रतन लाल जाट निवासी रोला हेड़ा थाना चंदेरिया के साथ प्रेम संबंध था लेकिन प्रेमी विवाहित था और युवती उससे शादी करना चाहती थी, जिससे परेशान होकर लॉन्ग ड्राइव के बहाने युवक ने उसे बुलाया और फतेहनगर मावली क्षेत्र में अपनी ब्रेजा कार में लेकर गया और बराड़ा पुलिया के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार में मुंह दबाकर युवती की हत्या कर शव को फेंक दिया।आगे की कार्रवाई जारी है – पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर के मामले में खुलासा का बड़ी सफलता हासिल की है। वहीं, पुलिस कार्रवाई पर आक्रोश जताते हुए विभिन्न दलित संगठनों ने इस मामले में प्रदर्शन भी किया था। फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है।