क्यों थी इतनी नफरत?:सिर और चेहरे पर वार कर रेता गला, फिर खून से सने युवक को झाड़ियों में फेंककर भागे हत्यारे – Young Man Was Stabbed To Death And Thrown Into Bushes In Mathura S Tiwaripuram


सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार

दो दिन पहले युवक के सिर और चेहरे पर डंडे से कई वार किए, उसके बाद गला रेत दिया। मरा समझकर तिवारीपुरम के पीछे झाड़ियों में फेंक गए। जमुनापार पुलिस खून से लथपथ युवक को लेकर जिला अस्पताल पहुंची। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। 26 जनवरी की रात शव की शिनाख्त परिजन ने की। दो के खिलाफ थाना जमुनापार में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने बताया कि युवक मजदूरी करता था और नशे का आदी था। दोनों हत्यारोपी हिरासत में हैं। पूछताछ में ही हत्या का कारण साफ होगा।



Source link