वाराणसी. दिल्ली के पूर्व विधायक व बीजेपी के फायर ब्रांड नेता कपिल मिश्रा बुधवार को लव जेहाद के विषय पर बनी फिल्म कन्वर्जन के प्रमोशन के लिए वाराणसी पहुंचे. इस दौरान NEWS-18 से बातचीत में उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और उनके मॉडल की खूब तारीफ की. कपिल मिश्रा ने कहा कि यूपी का योगी मॉडल आज धर्मनिरपेक्षता का रोल मॉडल बन गया है. देश में कहीं भी पत्थर फेंके जा रहे हों लेकिन यूपी में शोभायात्रा पर फूल बरस रहे हैं. देश में कहीं पेट्रोल बम चल रहे हों, लेकिन यहां शर्बत बांटा जा रहा है. यही योगी माडल ऑफ धर्मनिरपेक्षता पूरे देश में लागू होना चाहिए.
कपिल मिश्रा ने कहा कि बुलडोजर शांति, मैत्री, एकता, धर्म निरपेक्षता, सदभावना, सामाजिक एकता लेकर आ रहा है. यूपी का योगी मॉडल ही भारत की धर्म निरपेक्षता की गारंटी है. विपक्षी पार्टियों द्वारा अलग-अलग मुद्दों के जरिए देश बांटने के आरोप पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि आरोप वो लगा रहे हैं, जिन्होने देश का बंटवारा करा दिया था. जो टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ खड़े हैं. अपराधियों और आतंकियों के लिए अदालत जाते हैं. उनकी विश्वसनीयता खतरे में है.
लव जेहाद पूरे देश में चिंता का विषय
फिल्म कन्वर्जन के विषय पर अपनी बात रखते हुए उन्होने कहा कि बेंगलुरु, जबलपुर आदि शहरों से होते हुए वाराणसी पहुंचे हैं. लव जेहाद पूरे देश में चिंता का विषय है. पूरे देश में लव जेहाद के मुद्दे पर चर्चा होनी चाहिए. लाउडस्पीकर विवाद पर कहा कि मुझे लगता है कि एक नियम होना चाहिए। लाउडस्पीकर बजेगा तो सबका बजेगा. नहीं तो किसी का नहीं बजेगा. वाराणसी में ज्ञानवापी के सर्वे के आदेश पर कपिल मिश्रा ने कहा कि सैकड़ों साल से भारत का जनमानस इंतजार कर रहा है कि काशी, अयोध्या और मथुरा में जो ओरिजनल है, वो वापस स्थापित हो. अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है. मुझे लगता है कि अगर कानून, तथ्य, विज्ञान और इतिहास के आधार पर निर्णय होगा तो काशी और मथुरा में भी वही फैसला होगा जो अयोध्या में हुआ. जहां आततियों ने अत्याचार किया, कब्जे किए. उस इतिहास को सही करने का वक्त आ गया है.
दिल्ली में कई मिनी पाकिस्तान
कपिल मिश्रा ने कहा कि दिल्ली में छोटे-छोटे मिनी पाकिस्तान बन गए हैं. जहांगीरपुरी का सी ब्लाक ऐसा ही इलाका है. शाहीनबाग, जामिया, सीमापुरी, इंद्रलोक आदि इलाकों में ऐसी बस्तियां हैं, जहां गैर कानूनी काम होते हैं. जहांगीरपुरी में बुलडोजर एक शुरुआत थी. मुझे लगता है कि इन इलाकों मे भी चुन-चुन करके बुलडोजर चलाया जाए और इन बंग्लादेशियों और रोहिंग्या मुसलमानों को भी बाहर निकालना होगा। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के सामने सबसे बड़ी चुनौती है कि पंजाब को अरविंद केजरीवाल के चंगुल से बाहर निकालना। जल्द ही भगवंत मान को अरविंद केजरीवाल और पंजाब में से किसी एक को चुनना पड़ेगा।
आपके शहर से (वाराणसी)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Kapil mishra, UP latest news, Varanasi news