


कोरोना वायरस से बचाव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाकर दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं.
कोरोना वायरस से बचाव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाकर दिशा निर्देश जारी कर किए हैं. मुख्यमंत्री ने होली पर कोरोना को लेकर विशेष तौर पर सतर्क रहने को कहा है. उन्होंने होली पर स्कूलों को बंद करने का प्लान तैयार के निर्देश दिए.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होली के दौरान पर अवैध शराब को लेकर भी कड़े निर्देश जारी किए. उन्होंने कहा कि कहीं भी अवैध शराब का धंधा करने वाले लोगों को बचना नहीं चाहिए. अवैध शराब के धंधे में जो भी लिप्त पाया जाए उस पर सख्त कार्रवाई की जाए. उन्होंने पुलिस के अधिकारियों को इस पर अभियान चलाकर कार्रवाई करने को कहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि होली और आने वाले पर्वों पर कोरोना संक्रमण का खतरा अधिक है. पंचायत चुनाव भी आ रहे हैं ऐसे में विशेष सतर्कता बरती जानी चाहिए. विभिन्न राज्यों में कोविड संक्रमण के बढऩे की स्थिति के दृष्टिगत पूरे प्रदेश में विशेष सतर्कता और सावधानी बरतने के निर्देश दे दिए गए हैं.
बैठक में कहा गया कि कोरोना से बचाव व उपचार की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करते हुए संक्रमण की स्थिति को रोकने के सभी उपाय सुनिश्चित किए जाएं. ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर तथा शहरों में वॉर्ड स्तर पर नोडल अधिकारी या कर्मचारी की तैनाती किए जाने के निर्देश दिए गए हैं. बैठक में प्रत्येक जनपद में एक-एक डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं.
बैठक में बिना स्थानीय प्रशासन की पूर्वानुमति के कोई भी जुलूस तथा कार्यक्रम या सार्वजनिक समारोह आयोजित न किए जाएंगे. ऐसे आयोजनों से पूर्व प्रशासनिक मंजूरी लेना जरूरी कर दी गई है. कोविड वैक्सीनेशन का कार्य पूरी प्रतिबद्धता के साथ किया जाए. बैठक में इण्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कण्ट्रोल सेण्टर में प्रतिदिन कोविड-19 सम्बन्धी समीक्षाएं अधिकारियों द्वारा सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए गए.
more recommended stories
उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों पर प्रियंका गांधी ने जताई चिंता, कहा – सरकार आंकड़े न छुपाए। Priyanka gandhi expresses concern over rising corona cases in UP, says
प्रियंका गांधी ने गरीबों और छोटे.
-
AS garments लाया है आपके लिए जींस शर्ट एवं टी-शर्ट
मुरादाबाद के करुला स्थित पीर के.
योगी सरकार ने छात्रों की दी बड़ी राहत, 20 मई तक सभी बोर्ड एग्जाम स्थगित
Uttar Pradesh News, 17 April, 2020.
एसीएफ/आरएफओ भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी, यहां देखें
ACF/ RFO भर्ती-2020 के फाइनल रिजल्ट.