‘किसकी है एंजल’:दो घंटे तक चली पंचायत…नहीं सुलझा मामला, फिर Angel ने ही सुना दिया फैसला, जानिए पूरा मामला – Kiski Hai Angel, Panchayat Lasted For Two Hours, The Matter Was Not Resolved, Then Angel Gave The Decision


अपने मालिक बंटू सोनी के पास कुतिया एंजल
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

हमीरपुर जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां 20 दिन पहले खोई कुतिया (एंजल) पर दो व्यक्तियों द्वारा दावा ठोकने पर मामला कोतवाली पहुंच गया। दो घंटे तक सुपुर्दगी को लेकर पंचायत चली। निबटारा न होने पर मामला एंजल पर छोड़ दिया गया।

एंजल द्वारा अपने मालिक को दुलारने पर उसकी सुपुर्दगी में दे दिया गया। नगर के सिकंदरपुरा मोहल्ला निवासी बंटू सोनी ने बताया 6 साल पहले कुत्ते के मादा बच्चे को खरीद कर ले गए। जिसका नाम एंजिल रखा व परिवार के सदस्य की तरह पाल पोस कर बड़ा किया।

बताया करीब 20 दिन पहले एंजिल टहलने निकली थी। तभी से लापता हो गई। खोजबीन करते रहे पर कहीं पता नहीं चला। बुधवार दोपहर वह रानी गेट पड़ाव चौराहा से निकल रहे थे। जहां एक घर के सामने उन्हें अपनी कुतिया (एंजल) बैठी मिली।



Source link