किराए पर क्योस्क चाहिए तो करें आवेदन, अट्टा बाजार में 85 हजार की लगी बोली


नोएडा. दुकान नहीं क्योस्क (Kiosk) के किराए की बानगी देखनी है तो आप अट्टा (Atta Bazar) बाजार में देख सकते हैं. नोएडा का कनॉट प्लेट (Connaught Place) यानि अट्टा बाजार आजकल सुर्खियों में हैं. जिस क्योस्क के प्रति महीने के किराए का नोएडा अथॉरिटी ने रिजर्व प्राइस 27 हजार रुपये रखा था उसकी आनलाइन (Online) बोली 85 हजार रुपये लगी है. इसी तरह से अट्टा बाजार में ही एक दूसरे क्योस्क की बोली 47 हजार रुपये प्रति महीना किराए की लगी है. शर्त के मुताबिक आवंटन होने के बाद 11 महीने का किराया एक साथ अथॉरिटी में जमा कराना होगा. यह क्योस्क नोएडा अथॉरिटी (Noida Authirity) आवंटित कर रही है. अभी अथॉरिटी के पास 14 और क्योस्क बचे हैं. बाकी बचे क्योस्क के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 जुलाई रखी गई है.

क्योस्क नंबर 3 के लिए लगी 85 हजार की बोली

नोएडा अथॉरिटी से जुड़े अफसरों की मानें तो हाल ही में क्योस्क नंबर 3 और 10 के लिए आनलाइन बोली लगी थी. क्योस्क नंबर 3 मैकडोनाल्ड रेस्टोरेंट के पास है. इस क्योस्क के लिए 5 आवेदन अथॉरिटी को मिले थे. इसमे से तीन आवेदन में दस्तावेजों की कमी थी. जिसके चलते सिर्फ 2 आवेदकों के बीच बोली लगी. जिस पर सबसे ऊंची बोली 85 हजार रुपये की लगी. वहीं विजय सेल्स के पास क्योस्क नंबर 10 के लिए सिर्फ दो ही आवेदन आए और 47 हजार रुपये की बोली पर क्योस्क का आवंटन कर दिया गया. सैमसंग चौराहे के पास क्योस्क नंबर 7 का आवंटन पहले ही किया जा चुका है. अब बाकी बचे 14 क्योस्क का आवंटन करने की तैयारी चल रही है.

8 वर्गमीटर के 14 और क्योस्क की लगेगी बोली

नोएडा अथॉरिटी अट्टा बाजार में कुल 17 क्योस्क बना रही है. अभी तक तीन क्योस्क की बोली लग चुकी है. एक क्योस्क का साइज 8 वर्गमीटर है. हाल ही में दो क्योस्क 85 और 47 हजार रुपये महीने के किराए पर आवंटित हुए हैं. आवंटन की शर्त में यह भी शामिल है कि क्योस्क की बोली लगाने वाले को 11 महीने का किराया एक साथ जमा कराना होगा.

अट्टा मार्केट के पास 50 तो एक्सप्रेसवे पर 100 की स्पीड! जानें नोएडा में कहां कितनी रफ्तार में चलाएं वाहन

अब नोएडा अथॉरिटी बाकी बचे 14 क्योस्क के लिए आनलाइन आवेदन मांग रही है. आवेदन की जांच के बाद आनलाइन बोली लगाई जाएगी. सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले को क्योस्क का आवंटन कर दिया जाएगा. अथॉरिटी ने एक क्योस्क का किराया यानि रिजर्व प्राइस 27 हजार रुपये प्रति महीना रखा है.

अट्टा बाजार के लिए नासूर न बन जाएं कियोस्क

अट्टा बाजार में सुबह से देर रात तक हजारों लोग आते हैं. न्यूज18 हिंदी ने जब अक्सर अट्टा बाजार जाने वाले जाकिर अली से बात की तो उन्होंने बताया कि नोएडा अथॉरिटी कियोस्क किराए पर दे रही है यह अच्छी बात है. इससे बाजार की और रौनक बढ़ेगी. लेकिन कियोस्क को किराए पर देते वक्त इस बात का भी खास ख्याल रखा जाए कि कहीं इससे अट्टा बाजार में अतिक्रमण न बढ़ जाए.

जैसे अगर कोई जूस कारोबारी या फूड स्टॉल वाला किराए पर कियोस्क लेता है तो वो ग्राहकों की सुविधा के लिए कियोस्क के आगे कुर्सी-मेज भी लगाएगा. क्योंकि कियोस्क के अंदर इतनी जगह तो होगी नहीं कि ग्राहकों को अंदर बैठा सके. और अगर कुर्सी-मेज बाहर लगे तो फिर अतिक्रमण के चलते बाजार में ट्रैफिक जाम की समस्या होना तय है.

Tags: Connaught place, Delhi, Noida Authority, Online Sale



Source link