खुशखबरी! बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में ऑर्गेनिक फार्मिंग का शुरू होगा नया कोर्स, जानें वजह


रिपोर्ट: शाश्वत सिंह

झांसी. बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में जल्द ही जैविक खेती (Organic Farming) का नया कोर्स शुरू होने जा रहा है. दरअसल विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान विभाग में एमएससी (ऑर्गेनिक फार्मिंग) कोर्स जल्‍दी शुरू होगा. कृषि की पढ़ाई को लेकर झांसी के युवाओं में क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी बढ़ते क्रेज को देखते हुए विश्वविद्यालय सीटों की संख्या भी बढ़ाने की तैयारी कर रहा है. संस्थान में संचालित बीएससी और एमएससी के कोर्सेज में इस वर्ष सीटों की संख्या बढ़ाई जाएगी. विश्वविद्यालय प्रशासन सीटों के इस कदम अधिक से अधिक आवेदकों को मौका मिल सकेगा.

वर्तमान में कृषि विज्ञान संस्थान में संचालित बीएससी एग्रीकल्चर ऑनर्स के चार साल के कोर्स में 240 सीटें हैं, जिन पर प्रवेश के लिए 1500 से अधिक आवेदन आये हैं. आवेदकों की संख्या को देखते हुए 10 सीटें बढ़ाए जाने की तैयारी है. एग्रीकल्चर विभाग में 10 विषयों में एमएससी होती है. इसमें कुल 200 सीटें हैं, जिन पर प्रवेश के लिए 286 से अधिकों लोगों ने आवेदन किए थे. यहां भी सीटों की संख्या को बढ़ाकर 300 करने की योजना है.

नौकरी और रिसर्च दोनों में अवसर
कृषि विज्ञान संस्थान के कोऑर्डिनेटर डॉ. बी गंगवार ने बताया कि बुन्देलखण्ड क्षेत्र के युवाओं में कृषि की पढ़ाई के प्रति लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है. कृषि क्षेत्र में सरकारी नौकरी के साथ ही रिसर्च, एग्रो प्रोसेसिंग, जैविक खेती जैसे क्षेत्रों में रोजगार या स्वरोजगार के अवसर लगातार बढ़ते जा रहे हैं. युवाओं के इस रुझान को ध्यान में रखते हुए ही इस बार एमएससी और बीएससी में सीटों की संख्या बढ़ाई जा रही हैं. जैविक खेती में एमएससी का नया कोर्स भी इस साल शुरू किया जा रहा है.

Tags: Bundelkhand, Farming, Jhansi news



Source link