केंद्र सरकार हिंदी जानने वाले कर्मियों को देगी 10 हजार रुपये तक का इनाम

नई दिल्ली, 24 मार्च 2021, (आरएनआई)। केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में हिंदी समझने वाले कर्मियों का संकट है। कई विभागों की स्थिति ऐसी है कि वहां हिंदी में पारंगत कर्मचारी नहीं मिल पा रहे हैं। नतीजा, योजनाओं की रिपोर्ट तैयार करने में अनावश्यक विलंब हो रहा है। हिंदी सीखने के प्रति कर्मियों को प्रोत्साहित करने के लिए केंद्र सरकार ने मौजूदा वित्तीय वर्ष से नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
इसके तहत चार हजार रुपये से लेकर दस हजार रुपये तक की राशि प्रदान की जाएगी। हालांकि पुरस्कार की यह एकमुश्त राशि तभी मिलेगी, जब संबंधित कर्मी, केंद्रीय हिंदी प्रशिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित ‘पारंगत’ पाठ्यक्रम में बेहतरीन अंक प्राप्त करेगा।
बता दें कि मोदी सरकार आने के बाद अधिकांश केंद्रीय मंत्रालयों में हिंदी भाषा का प्रचलन बढ़ाने के लिए गंभीरता से प्रयास किए जा रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय और इसके तहत आने वाले विभागों में ज्यादातर काम हिंदी में किया जा रहा है। यह अलग बात है कि कुछ कर्मियों को इसमें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई मंत्रालय ऐसे हैं, जहां हिंदी भाषा के बहुत कम जानकार हैं। केंद्र सरकार ने हिंदी को बढ़ावा देने और कार्मिकों को राजभाषा में दक्ष बनाने के लिए 2015-16 में ‘पारंगत’ योजना शुरू की थी।