काशी विद्यापीठ में चीफ प्रॉक्टर के इस्तीफ़े पर संग्राम! 3 दिन से आंदोलन पर डटे हैं छात्र


अभिषेक जायसवाल

वाराणसी. उत्तर प्रदेश के वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ (Mahatma Gandhi Kashi Vidyapeeth) में चीफ प्रॉक्टर के इस्तीफे को लेकर हंगामा खड़ा हो गया है. इसको लेकर छात्र लगातार तीन दिन से विश्वविद्यालय में आंदोलन कर रहे हैं. कभी गांधी प्रतिमा के सामने, तो कभी प्रशासनिक भवन पर तालाबंदी कर छात्रों का यह आंदोलन जारी है. छात्रों का कहना है कि जब तक विश्वविद्यालय प्रशासन चीफ प्रॉक्टर को उनके पद से हटा नहीं देता तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.

दरअसल, सोमवार को वार्षिक परीक्षा के रिजल्ट में अनियमितता को लेकर छात्रों ने आंदोलन की शुरुआत की थी. इसके बाद पुलिस ने आंदोलनकारी छात्रों पर हल्का बल का प्रयोग किया था. छात्रों का आरोप है कि चीफ प्रॉक्टर अमिता सिंह के इशारे पर पुलिस ने यह कार्रवाई की थी. इसके बाद छात्रों ने चीफ प्रॉक्टर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और उनके इस्तीफे की मांग को लेकर विश्वविद्यालय में आंदोलन शुरू कर दिया.

छात्रों को झूठे मुकदमे में फंसाने की दी धमकी
छात्र अनिल यादव ने बताया कि विश्वविद्यालय की चीफ प्रॉक्टर छात्रों की आवाज को बलपूर्वक दबाने के लिए उनपर लाठीचार्ज करा रही हैं. इसके अलावा वो छात्रों को झूठे मुकदमे में फंसाने की भी धमकी दे रही हैं. इन सब वजहों से छात्र यह आंदोलन करने को मजबूर हुए हैं.

छात्र तेज करेंगे आदोलन
वहीं, छात्र सोनू कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति से हमारी मांग है कि वो चीफ प्रॉक्टर अमिता सिंह को उनके पद से तत्काल प्रभाव से हटाकर उनकी जगह किसी और को चीफ प्रॉक्टर नियुक्त करें. यदि विश्वविद्यालय प्रशासन ने ऐसा नहीं किया तो छात्र अपना आंदोलन और तेज करेंगे.

Tags: Banaras news, Up news in hindi, Varanasi news



Source link