काशी रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प:विश्वनाथ धाम की दिखेगी झलक, वित्त विभाग ने लगाई मुहर, 366 करोड़ रु. का बजट – Dpr Approved For Rejuvenation Of Kashi Railway Station Railway’s Finance Department Has Approved


काशी रेलवे स्टेशन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

काशी रेलवे स्टेशन को दिव्य, भव्य व नव्य बनाने की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) मंजूर हो गई है। रेलवे के वित्त विभाग के मुताबिक, इस पर 366 करोड़ रुपये खर्च हाेंगे। यह स्टेशन आध्यात्मिक नगरी काशी की धार्मिक व सांस्कृतिक पहचान को दर्शाएगा। सब कुछ ठीक रहा तो इंटर मॉडल स्टेशन काशी की विस्तृत कार्ययोजना का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इसी चैत्र नवरात्रि में आधारशिला रखी जा सकती है। अप्रैल से निर्माण कार्य शुरू हो सकता है।

पतितपावनी गंगा और वरुणा के संगम पर स्थित काशी रेलवे स्टेशन जल्द ही देवाधिदेव महादेव के भव्य धाम जैसा दमकेगा। प्रशासनिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद स्टेशन के पहले और दूसरे द्वार को भव्य बनाया जाएगा। रेलवे प्रशासन के मुताबिक, काशी रेलवे स्टेशन के आंतरिक और बाहरी हिस्से को काशी विश्वनाथ धाम जैसा बनाया जाएगा। इसकी डिजाइन और डीपीआर को रेलवे के वित्त विभाग ने मंजूरी दे दी है। अब रिपोर्ट रेलवे बोर्ड के पास भेजी जाएगी। बोर्ड की औपचारिक मुहर के साथ ही निर्माण कार्य शुरू होगा।

30 महीने में बनकर तैयार होगा

इंटर माॅडल स्टेशन शिलान्यास के बाद 30 महीने में बनकर तैयार हो जाएगा। इस स्टेशन का पुनर्निर्माण होगा। रेलवे स्टेशन आधुनिक यात्री सुविधाओं से लैस होगा।



Source link