Kanpur Weather News:दिनभर बदला मौसम का मिजाज, पहले धूप फिर बरसात, विभाग ने दी ये जानकारी – Kanpur Weather News: Weather Changed Throughout The Day


कानपुर में शाम चार बजे तक धूप रहने के बाद अचानक से आए बादलों ने मौसम बदल दिया। पश्चिमी विक्षोभ 6 घंटे पहले ही सक्रिय हो गया। जिससे शाम के समय महानगर और इसके आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई। इसके साथ बर्फीली हवाएं भी चलने लगी, जिससे ठंडक बढ़ गई।

चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) के मौसम विभाग प्रमुख डॉ. एसएन पांडेय के अनुसार जनवरी के आखिरी दिन भी इसी तरह का मौसम रहने की संभावना है। बताया कि कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है, ग्रामीण क्षेत्रों में गरज के साथ कहीं-कहीं ओले भी पड़ सकते हैं।

इस बीच सोमवार को अधिकतम तापमान एक दिन पहले की तरह 22.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 4.2 डिग्री बढ़कर 9.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। हवा की रफ्तार 3 किमी प्रति घंटा रही।

हवा में अधिकतम नमी 95 प्रतिशत और न्यूनतम 62 प्रतिशत रही। बताया कि अगले 24 घंटे के बीच पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी तेज होने की संभावना है, जिसका असर मैदानी क्षेत्रों पर भी पड़ेगा।

ऐसे में ठंडक बढ़ सकती है। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के  मौसम विभाग के अनुसार 31 जनवरी को ग्रामीण क्षेत्रों में ओले पड़ने से फसलें भी प्रभावित हो सकती हैं।

पांच दिनों में सामान्य से अधिक रहा दिन का पारा

अधिकतम 

26 को ..23 डिग्री, सामान्य से 1.2 ज्यादा

27 को..20.8 डिग्री, सामान्य से 0.6 ज्यादा

28 को..23 डिग्री, सामान्य से 2.8 ज्यादा

29 को..22.4 डिग्री, सामान्य से 2.8 ज्यादा

30 को..22.2 डिग्री, सामान्य से 2.2 ज्यादा



Source link