Kanpur Weather:कानपुर में तेज हवा के साथ बरसे मेघ, मौसम विभाग ने दी बारिश की चेतावनी – Kanpur Weather: Cyclone Winds Changed The Weather, Rain Warning In Kanpur


कानपुर में बारिश
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

कानपुर में चक्रवाती हवाओं की वजह से शनिवार सुबह तेज हवाओं के साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश हुई। सुबह से ही आसमान में बदली छाई रही। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को 6.4 मिमी बारिश हुई थी। अभी दो दिन और बारिश होने के आसार हैं।

चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) के मौसम विभाग प्रमुख डॉ. एसएन पांडेय के अनुसार अरब सागर और भूमध्य सागर से उठने वाली हवाओं के साथ ही हवा के कम दबाव की वजह से मौसम में परिवर्तन आया है। इसकी वजह से कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई। बारिश की वजह से दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

डॉ. पांडेय ने बताया कि दो दिनों तक कहीं-कहीं पर गरज-चमक के साथ बारिश तो कहीं बूंदाबांदी हो सकती है। मौसम विभाग की ओर से किसानों को खेतों में कटी पड़ी गेहूं की फसलों को सुरक्षित स्थानों पर रखने को कहा है। साथ ही बिजली चमकने के दौरान लोगों से खुले में नहीं जाने की मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है।



Source link